Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में मानसून ( chhattisgarh monsoon update) ने रफ्तार पकड़ ली है. कई दिनों से बस्तर में अटका मानसून राजनांदगांव और दुर्ग तक पहुंच चुका है. अगले कुछ घंटों में रायपुर ( raipur temperature) में भी मानसून सक्रिय हो जाएगा. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में छत्तीसगढ़ में कई जगह भारी बारिश का अनुमान जताया है. वहीं सरगुजा और बिलासपुर ( bilaspur temperature) में कई जगहों पर चमक के साथ बिजली गिरने का अनुमान है.
छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव हो चुका है. कई दिनों से हो रही छिटपुट बारिश अब मानसूनी बारिश में तब्दील होगी. कई दिनों से बस्तर में अटका पड़ा मानसून राजनांदगांव और दुर्ग में दस्तक दे चुका है.
मौसम विभाग का कहना है कि बस्तर से निकला मानसून कुछ ही घंटों में रायपुर भी पहुंच जाएगा. जिससे रायपुर में भी मानसूनी बारिश का दौर चालू रहेगा.
राज्य में मानसून की एंट्री से पहले ही छत्तीसगढ़ के कई जिलों में प्री मानसून एक्टिविटी सक्रिय थी. कई जिलों से बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी खबरें सामने आई हैं. वहीं बिलासपुर में भी बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई है.
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे अहम बताए हैं. इस दौरान छत्तीसगढ़ में कई जगह भारी बारिश का अनुमान जताया गया है, जहां हवा 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बहेंगी. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो बस्तर, बालोद, धमतरी, कबीरधाम, गरियाबंद, सूरजपुर, बिलासपुर के आसपास के इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं रायगढ़, कोरबा, कोरिया, बलरामपुर, जशपुर जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने ये भी बताया है कि उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी (north west bay of bengal) और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 3.1 से 7.6 किमी ऊंचाई तक एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण (Cyclic Cyclonic Circulation) की स्थिति बनी हुई है जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम (south-west) की ओर झुका है. इसी सिस्टम की वजह से छत्तीसगढ़ में मानसून जैसे हालात बन रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में रफ्तार पकड़े मानसून के बीच राजनांदगांव सबसे गर्म रहा, यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है, वहीं 22.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दुर्ग जिले में रिकॉर्ड किया गया है. कल छत्तीसगढ़ का तापमान 28.21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़