Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2783691
photoDetails1mpcg

छत्तीसगढ़ में पल-पल बदल रहा मौसम का मिजाज, रायपुर-दुर्ग समेत 4 संभागों में बारिश का अलर्ट, फिर बढ़ेगी गर्मी


CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. मानसून आने के बाद से एक तरफ जहां अधिकांश हिस्सों में रिमझिम बारिश देखने को मिल रहा है. वहीं, अब उमस वाली गर्मी की भी आशंका जताई गई है. रात को जहां बारिश की वजह से मौसम ठंडा हो रहा है. वहीं, दिन में तेज धूप के चलते उमस वाली गर्मी हो रही है. इन सबके बीच मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल...

छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल

1/7
छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक,  रायपुर, दुर्ग, बालोद, कांकेर, भिलाई, सरगुजा, बलौदाबाजार और बिलासपुर जैसे जिलों में आज बारिश का यैलो अलर्ट है. इस दौरान यहां बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. वहीं, कुछ जगहों पर तेज हवाएं भी चल सकती हैं. 

 

 

धीमी पड़ रही मानसून की रफ्तार

2/7
धीमी पड़ रही मानसून की रफ्तार

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले एक हफ्ते से लगातार बारिश का कहर जारी है. हालांकि, अब 1 जून से बारिश की रफ्तार धीमी पड़ गई है. सिनॉप्टिक सिस्टम के बदलाव के चलते अगले 5 दिन मौसम ड्राई रहेगा. यानी इस दौरान छत्तीसगढ़ में बहुत ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है.

 

बढ़ेगी गर्मी

3/7
बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें छत्तीसगढ़ के तापमान की तो यहां तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सबसे अधिक तापमान बिलासपुर में  39.3 डिग्री सेल्सियस है. वहीं, सबसे कम तापमान  21.2 डिग्री सेल्सियस पेंड्रा रोड में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 49 घंटों के दौरान  तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. जिससे उसम वाली गर्मी बढ़ेगी.

 

जानिए कैसा रहेगा मौसम?

4/7
जानिए कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में बारिश की रफ्तार एकदम से कम नहीं होगी.  जून के मध्य तक बारिश में थोड़ी कमी आ सकती है, लेकिन फिलहाल प्रदेश में बारिश की गतिविधि बनी रहेगी. राजधानी रायपुर, सरगुजा संभाग समेत अन्य हिस्सों में  बादलों की आवाजाही के बीच रुक-रुक कर बारिश की संभावना बनी हुई है.

 

हल्की बारिश की संभवाना

5/7
हल्की बारिश की संभवाना

मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना है. साथ में तेज हवाएं भी चल सकती हैं. 

 

कब तक रहेगा मानसून

6/7
कब तक रहेगा मानसून

केरल में इसबारस मानसून समान्य तारीख से 8 दिन पहले यानी  24 मई को ही केरल पहुंच गया. मामनसून लौटने की तारीख 15 अक्टूबर होती है. ऐसे में अगर मानसून अपने नियमत समय पर लौटता है और बीच में ब्रेक की स्थिति नहीं बनती तो देर से मानसून आने का फायदा भी मिल सकता है. 

 

बढ़ सकती है उमस वाली गर्मी

7/7
बढ़ सकती है उमस वाली गर्मी

मौसम विभाग के मुताबिक, हर वर्ष नौतपा लगने के चलते लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता था. लेकिन इस बार बारिश होने के कारण गर्मी का नामोनिशान नहीं रहा. लगातार हुए बारिश से मौसम सुहाना हो गया. लेकिन अब संभावना है कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश कि रफ्तार थमेगी. जिसके बाद उमस वाली गर्मी पड़ेगी. 

सोर्स-दैनिक भास्कर

;