Chhattisgarh Weather News : छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव हो गया है मात्र 1-2 दिन में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में झमाझम बारिश देखी जाएगी. यहां सबसे पहले बस्तर में बारिश होगी जिसके बाद रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा के सूखे पड़े जमीन पानी से लबालब भर जाएंगे. फिलहाल मौसम वैज्ञानिकों ने राजधानी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में तेज आंधी पानी और अकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है.
छत्तीसगढ़ में धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार अब तेज हो रही है है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दो दिनों में मानसून पूरे छत्तीसगढ़ को कवर कर लेगा और प्रदेश में ताबड़तोड़ बारिश का दौर शुरू होगा.
मौसम विभाग की माने तो south west monsoon winds छत्तीसगढ़ के बॉर्डर इलाकों पर पहुंच गया है. जिसके बाद से मध्य छ्त्तीसगढ़ समेत बाकी के इलाकों में भी जल्द बारिश देखी जाएगी. राज्य में सबसे पहले मानसून बस्तर संभाग में दस्तक देगा.
ऐसे में मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा में बारिश का अलर्ट जारी किया है जहां झमाझम बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. ऐसे में अलर्ट वाले जिलों में हवा की रफ्तार 50-60 किमी तक रह सकती है.
वहीं मौसम विभाग ने इस बार औसतन ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया है. जहां मई महीने में ही 5,050 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से करीब 11 गुना ज्यादा बताया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी या अरब सागर में बनने वाले लो प्रेशर एरिया या चक्रवातों के चलते मानसून एक्टिव हो जाता है. इस बार भी ऐसे ही होने की उम्मीद है जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ के मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश का सिलसिला तेज होगा.
वहीं रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में आज मौसम का मिजाज बदलते दिखाई दिया है. हल्की आंधी तूफान के साथ बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पिछले कई दिनों से सुस्त पड़ी मानसून में प्रदेश के कई जिलों में सूखे जैसे हालात बना दिए थे जिसकी वजह से आम जनता समेत किसानों को भी गर्मी की मार झेलना पड़ा था.
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में आज बारिश का अलर्ट है. वहीं कल छत्तीसगढ़ का तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़