Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2802029
photoDetails1mpcg

CG Weather: छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय, रायपुर-दुर्ग में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट

Chhattisgarh Weather News : छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव हो गया है मात्र 1-2 दिन में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में झमाझम बारिश देखी जाएगी. यहां सबसे पहले बस्तर में बारिश होगी जिसके बाद रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा के सूखे पड़े जमीन पानी से लबालब भर जाएंगे. फिलहाल मौसम वैज्ञानिकों ने राजधानी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में तेज आंधी पानी और अकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है.

 

छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल( chhattisgarh weather news)

1/7
छत्तीसगढ़ में  मौसम का हाल( chhattisgarh weather news)

छत्तीसगढ़ में धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार अब तेज हो रही है है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दो दिनों में मानसून पूरे छत्तीसगढ़ को कवर कर लेगा और प्रदेश में ताबड़तोड़ बारिश का दौर शुरू होगा.

 

छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री

2/7
छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री

मौसम विभाग की माने तो south west monsoon winds छत्तीसगढ़ के बॉर्डर इलाकों पर पहुंच गया है. जिसके बाद से मध्य छ्त्तीसगढ़ समेत बाकी के इलाकों में भी जल्द बारिश देखी जाएगी. राज्य में सबसे पहले मानसून बस्तर संभाग में दस्तक देगा. 

यहां है मानसूनी बारिश का अलर्ट

3/7
यहां है मानसूनी बारिश का अलर्ट

ऐसे में मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा में बारिश का अलर्ट जारी किया है जहां झमाझम बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. ऐसे में अलर्ट वाले जिलों में हवा की रफ्तार 50-60 किमी तक रह सकती है. 

इस बार होगी छत्तीसगढ़ में ज्यादा बारिश

4/7
इस बार होगी छत्तीसगढ़ में ज्यादा बारिश

वहीं मौसम विभाग ने इस बार औसतन ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया है. जहां मई महीने में ही 5,050 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से करीब 11 गुना ज्यादा बताया गया है. 

 

बारिश होने की वजह

5/7
बारिश होने की वजह

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी या अरब सागर में बनने वाले लो प्रेशर एरिया या चक्रवातों के चलते मानसून एक्टिव हो जाता है. इस बार भी ऐसे ही होने की उम्मीद है जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ के मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश का सिलसिला तेज होगा. 

 

रायपुर में कैसा रहा मौसम

6/7
रायपुर में कैसा रहा मौसम

वहीं रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में आज मौसम का मिजाज बदलते दिखाई दिया है. हल्की आंधी तूफान के साथ बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पिछले कई दिनों से सुस्त पड़ी मानसून में प्रदेश के कई जिलों में सूखे जैसे हालात बना दिए थे जिसकी वजह से आम जनता समेत किसानों को भी गर्मी की मार झेलना पड़ा था. 

 

छत्तसीगढ़ के जिलों का तापमान

7/7
छत्तसीगढ़ के जिलों का तापमान

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में आज बारिश का अलर्ट है.  वहीं कल छत्तीसगढ़ का तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

;