Monsoon Update Chhattisgarh: देशभर में इन दिनों प्रचंड गर्मी देखने को मिल रही है. भीषण गर्मी से लोगों को तभी राहत मिलेगी, जब मानसून आएगा और कुछ घंटों तक मुसलाधार बारिश होगी. हालांकि, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बिना मानसून के ही मौसम का मिजाज अभी से बदल गया है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और विभिन्न द्रोणिकाओं के असर से कई जगहों पर बारिश देखने को मिल रहा है. वहीं, इन सबके बीच मानसून की तारीख को लेकर भी बड़ा अपडेट आ गया है. आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ में कब से बारिश शुरू होगी.
छत्तीसगढ़ में मानसून आमतौर पर जून के मध्य से लेकर जून के अंतिम सप्ताह के बीच दस्तक देता है. लेकिन इस साल छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक सामान्य तिथि से चार दिन पहले हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून 27 मई को केरल तट पर पहुंच सकता है. इससे प्रदेश में बारिश की संभावना बढ़ जाएगी और गर्मी से राहत मिलेगी. अगर मानसून सामान्य तिथि से चार दिन पहले दस्तक देता है तो 16 साल पुराना रिकॉर्ड टूट सकता है. क्योंकि इससे पहले, 2009 में 23 मई को मानसून केरल में प्रवेश किया था.
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में पूर्वी उत्तर प्रदेश से पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और दक्षिण-पूर्व तेलंगाना तक पश्चिमी हवाओं में द्रोणिका बनी हुई है. दक्षिण-पश्चिम मानसून के अगले कुछ दिनों में अंडमान सागर, बंगाल की खाड़ी और निकोबार द्वीप समूह की ओर बढ़ने की संभावना है.
यदि मानसून केरल में 27 मई को आता है, तो छत्तीसगढ़ में इसके जून के पहले से दूसरे सप्ताह के बीच पहुंचने की संभावना बन सकती है.
अगर बात करें सामान्य तौर पर मानसून आने की तो अक्सर मानसून एक जून को केरल पहुंचता है और 13 जून को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर और 16 जून को रायपुर और 21 जून को अंबिकापुर पहुंचता है.
अक्सर, मानसून छत्तीसगढ़ के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में पहले प्रवेश करता है और फिर धीरे-धीरे उत्तरी क्षेत्रों की ओर बढ़ता है. हालांकि, मानसून के आगमन की आधिकारिक घोषणा भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा विस्तृत मौसम विश्लेषण के बाद ही की जाएगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़