PM Modi in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की तरक्की को रफ्तार, PM मोदी देंगे 33,700 करोड़ की सौगात! जानिए सभी Projects
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2699389

PM Modi in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की तरक्की को रफ्तार, PM मोदी देंगे 33,700 करोड़ की सौगात! जानिए सभी Projects

PM Modi in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे बिलासपुर से रेल विद्युत समेत कई परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी छत्तीसगढ़ को 33,700 करोड़ की सौगात देंगे.

 

पुरानी तस्वीर
पुरानी तस्वीर

PM Modi Visit to Bilaspur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वो छत्तीसगढ़ को 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. वह बिलासपुर के मोहभट्टा गांव में बिजली, तेल व गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वो एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी के दौरे का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र का दौरा करेंगे. वे छत्तीसगढ आने के पहले नागपुर जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 3:30 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे. बिलासपुर में प्रधानमंत्री बुनियादी ढांचे के विकास और सतत आजीविका को बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बिजली, तेल तथा गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. कार्यक्रम में राज्य भर से लगभग दो लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

छत्तीसगढ़ को देंगे ये खास सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान कई बड़ी सौगात देंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी  छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल, CSPGCL) की 15,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पहली सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही वे पश्चिमी क्षेत्र विस्तार योजना (डब्ल्यूआरईएस, WRES) के तहत 560 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पावरग्रिड की तीन विद्युत पारेषण परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके अलावा 108 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 2,690 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 111 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली तीन रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 

इन परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) की पहली सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना की शुरुआत करेंगे.

वह पश्चिमी क्षेत्र विस्तार योजना (डब्ल्यूआरईएस) के तहत पावरग्रिड की तीन विद्युत पारेषण परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

पीएम मोदी मोदी छत्तीसगढ़ के चार जिलों कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन की सिटी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे.

पीएम मोदी मोदी क्षेत्र में 'कनेक्टिविटी' को बेहतर बनाने पर केंद्रित 108 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

वह 2,690 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 111 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली तीन रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत तीन लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा.

बिलासपुर के सीपत एनटीपीसी परियोजना में 800 मेगावाट विद्युत उत्पादन की आधारशिला रखेंगे.

कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा जिला में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड बीपीसीएल की सिटी गैस वितरण योजना की आधारशिला रखेंगे.

2210 करोड़ से अधिक की लागत से विशाखापट्टनम रायपुर पाइपलाइन परियोजना.

मंदिर हसौद से अभनपुर रायपुर खंड के लिए मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे.

पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 29 जिलों में 130 पीएम श्री स्कूल, रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र.

स्मार्ट कोड आधुनिक प्रयोगशाला और पुस्तकालयों के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के अवसर.

1270 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से झलमला शेरपार नेशनल हाईवे-930, नेशनल हाईवे-43, अंबिकापुर पत्थलगांव दूसरी लाइन अपग्रेड.

ये भी पढ़ें- भोपाल-इंदौर ही नहीं MP के इस शहर में भी नहीं बिकेगा नॉनवेज! पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi पर हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;