छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी ने की परियोजनाओं की बौछार, विकास के लिए दिए 33,700 करोड़
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2700118

छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी ने की परियोजनाओं की बौछार, विकास के लिए दिए 33,700 करोड़

PM Narendra Modi Bilaspur Visit: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे पीएम मोदी ने 33,700 करोड़ के कई विकास परियोजनाओं सौगात दी. इस दौरान उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर घोटाले का आोर लगाया. उन्होंने कहा जनता का भरोसा बीजेपी पर बढ़ता जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी ने की परियोजनाओं की बौछार, विकास के लिए दिए 33,700 करोड़

PM Narendra Modi Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पहुंचकर 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी. पीएम मोदी ने छत्तीतसगढ़वासियों को जिन योजनाओं की सौगात दी है, उसमें बिजली, तेल व गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास क्षेत्रों की परियोजनाएं शामिल हैं. उन्होंने पीएम आवास योजनाओं के हितग्राहियों को संकेतिक रुप से उनके आवास की चाभी सौंपी. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर घोटाले का आरोप भी लगाया.

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय, मां महामाया और जय जोहार से सभा की शुरुआत की. इसके साथ ही उन्होंने प्रभु राम के ननिहाल वालों को नववर्ष और नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. इस दौरान दौरान प्रधानमंत्री सोलर योजना का भी जिक्र किया उन्होंने कहा कि मोदी ने ऐसी योजना शुरू की है. जिसमें बिजली का बिल शून्य हो जाएगी और आप बिजली बेचकर कमाई कर सकते हैं.

कांग्रेस की सरकार में खूब घोटाले

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में भर्ती परीक्षाओं में खूब घोटाले हुए. बीजेपी ने जांच बैठाई है, हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से परीक्षाएं करा रही है. इसलिए जनता का भरोसा बीजेपी पर बढ़ता जा रहा है. यह छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष है. अटल का जन्म शताब्दी वर्ष है, जिसे अटल निर्माण वर्ष मना रही है. कांग्रेस के राज में विकास का काम नहीं करते थे. जो करते थे उसमें घोटाले कर देते थे. आपके जीवन आपके बच्चों की चिंता हमने की है. छत्तीसगढ़ की तस्वीर भी बदल रही है, तकदीर भी बदल रही है, छत्तीसगढ़ में शत प्रतिशत बिजली से रेलवे चल रहा है. छत्तीसगढ़ में 40 हजार रेल बजट का काम चल रहा है. इस साल 7 हजार करोड़ की व्यवस्था की गई है. अगर कांग्रेस की तरफ मन और मस्तिष्क में बेइमानी भरी हो तो खजाना खाली हो जाता है.

तेजी से पूरी हो रही गारंटियां
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मुझे छत्तीसगढ़ के विकास का अवसर मिला है, सारे प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ के नागरिकों को सुविधा देने वाले और यहां के नागरिकों को रोजगार देने वाले हैं. हमारी परम्परा में किसी को आश्रय देना पुण्य, किसी को घर देने से बड़ा पुण्य क्या हो सकता है. नवरात्र पर 3 लाख परिवार छत्तीसगढ़ में अपने घर में प्रवेश कर रहे हैं. गरीब परिवारों पर छत आपकी वजह से सम्भव क्यूंकि, आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया. पहले की सरकारों ने छत्तीसगढ़ के छत को फाइलों में घुमा दिया था. लोगों की खुशी देखकर मुझे काम करने का उत्साह दोगुना हो जाता है भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों से किए हर वादे को पूरा कर रही है. त्रिस्तरीय चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए मोदी ने आभार किया हमारी सरकार तेजी से गारंटियां पूरी कर रही है.

पूरा करके दिखाया वादा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "छत्तीसगढ़ को राज्य बने 25 साल हो रहे हैं. ये वर्ष छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष है और संयोग से यह साल अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष भी है. छत्तीसगढ़ सरकार 2025 को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मना रही है. हमारा संकल्प है- हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे."  पीएम मोदी ने आगे कहा "आप सभी ने अनुभव किया है कि हमारी सरकार कितनी तेजी अपनी गारंटियां पूरी कर रही है. छत्तीसगढ़ की बहनों से जो हमने वादा किया था, वो पूरा करके दिखाया है. धान किसानों को 2 साल का बकाया बोनस मिला है. बढ़े हुए MSP पर धान की खरीदी की गई है. इससे लाखों किसान परिवारों को हजारों करोड़ रुपए मिले हैं.

PM मोदी ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी
नवारायपुर-रायपुर-अभनपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को शुरू कर दिया गया है. सिर्फ 10 रुपए में यात्री इस ट्रेन की सवारी कर रहे हैं.

पानी की तरह आएगा गैस
PM ने कहा कि हमारी सरकार यहां गैस पाइप लाइनें बिछा रही है. घरों में खाना बनाने की गैस अब पाइप से आ पाएगी. जैसे पाइप से किचन में पानी आता है, वैसे ही अब गैस आएगा. हम अभी 2 लाख से ज्यादा घरों में सीधे पाइप से गैस पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. गैस उपलब्ध होने से यहां छत्तीसगढ़ में नए उद्योग लगाना भी संभव हो पाएगा। यानी बड़ी संख्या में यहीं पर रोजगार बनेंगे. गैस पाइप लाइन आने से यहां सीएनजी से गाड़ियां चल पाएंगी.

ये भी पढ़ें- Mahua Cookies Story: क्‍या है MP के महुआ कुकीज की कहानी? जिसने प्रधानमंत्री मोदी का भी जीता दिल

Trending news

;