साढ़े तीन लाख राशन कार्डधारक खतरे में! सरकार ने दी आखिरी तारीख, बहाना बनाया तो नहीं मिलेगा दाना-पानी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2806536

साढ़े तीन लाख राशन कार्डधारक खतरे में! सरकार ने दी आखिरी तारीख, बहाना बनाया तो नहीं मिलेगा दाना-पानी

CG News: 30 जून के बाद से रायपुर के साढ़े तीन लाख राशनकार्ड धारकों के मुफ्त राशन वितरण पर रोक लग जाएगा. अगर वे अपना e-KYC नहीं करवाते हैं तो उन्हें अगले महीने का अनाज नहीं दिया जाएगा.

 

ration e kyc chhattisgarh
ration e kyc chhattisgarh

Raipur ration e-KYC: राशन कार्ड धारकों के लिए ये खबर बेहद जरूरी है. 30 जून के बाद से राशन कार्ड होने के बावजूद आपको राशन नहीं दिया जाएगा. प्रशासन ने कार्डधारकों को कई बार अपना  e-KYC कराने का आदेश जारी किया है कई बार ई-केवाईसी कराने के लिए समय सीमा भी बढाई गई है. बावजूद इसके जिले के साढ़े तीन लाख राशन हितग्रहियों ने अपनी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है.

क्या है पूरा मामला
रायपुर में करीब साढ़े तीन लाख लोग ऐसे हैं जो राशन की दुकान से चना, गेंहू, चावल तो मुफ्त में उठा रहें हैं लेकिन इनकी असली पहचान सरकार तक नहीं पहुंची है. जिसके लिए सरकार कार्डधारकों को उनका  ई-केवाईसी कराने की अपील करती आ रही है. साल 2022 से कई बार e-KYC कराने की अंतिम तिथी में भी बदलाव किए हैं, बावजूद इसके लोग सरकार की बात को अनसुना कर रहें है. अब इन्हीं जैसे लोगों पर 30 जून से राशन उठाने पर रोक लगा दी जाएगी.

क्यों जरूरी है e-KYC
दरअसल रायपुर में  6,45,681 राशनकार्ड के तहत 22,31,425 सदस्य रजिस्टर्ड हैं. इनमें से लगभग 18,78,701 सदस्यों की e-KYC की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है वहीं साढ़े तीन लाख लोग अभी भी बाकी है. इसी को देखते हुए राशन वितरण में हो रही चोरी, फर्जीवाड़े को रोकने के लिए कार्डधारकों को उनका e-KYC कराना जरूरी है ताकी राशन  पाने वाले का हक कोई और न छीन सके. वहीं एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड योजना के अंतर्गत भी e-KYC कराना जरूरी है.

कहां होगी e-KYC
बता दें कि सभी चिन्हित सरकारी राशन की दुकानों पर ई-पास मशीनों के माध्यम से ई-केवाईसी की सुविधा उपलब्ध होती है जहां कार्डधारक अपना e-KYC करवा सकते हैं. e-KYC करवाने पर गरीब परिवार मुफ्त चावल योजना का भी लाभ उठा सकेगी जहां उन्हें 5 सालो तक फ्री चावल दिया जाएगा. 

सोर्स: नई दुनिया

Trending news

;