Raipur News: इंस्टा आईडी हैक! इलॉन मस्क की फोटो की पोस्ट, अश्लील वीडियो भी डाले
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2826154

Raipur News: इंस्टा आईडी हैक! इलॉन मस्क की फोटो की पोस्ट, अश्लील वीडियो भी डाले

Raipur Police Insta Id: रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम आईडी हैक होने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि पुलिस की इंस्टा आईडी को हैक करके उस पर अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिए गए थे, जबकि इलॉन मस्क की फोटो भी डाल दी गई थी. 

रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम की आईडी हुई थी हैक
रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम की आईडी हुई थी हैक

Chhattisgarh News: रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम आईडी को हैक कर लिया गया था. बताया जा रहा है कि हैकर ने आईडी को हैक करके उस पर अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिए और फिर बाद में इलॉन मस्क और एक लड़की का फोटो भी पोस्ट कर दिया. काफी देर तक आईडी हैक रही, हालांकि मामला सामने आते ही साइबर टीम तुरंत रिकवर करने में जुट गई थी, जहां कुछ ही देर में आईडी को रिकवर कर लिया गया और वापस उस पर पुलिस की सेवाएं शुरू हो गई. 

रायपुर पुलिस की आईडी अचानक हुई थी हैक 

बताया जा रहा है कि रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम आईडी अचानक से हैक हो गई थी. जिसके बाद इस पर वीडियो और फोटो अपलोड कर दिए गए थे. रायपुर पुलिस को इस पर भनक लगते ही तुरंत आईडी को रिकवर करने की प्रोसेस शुरू हो गई थी. जैसे ही आईडी रिकवर हुई तो तुरंत ही सभी पोस्ट डिलीट कर दी गई थी. लेकिन तब तक रायपुर की पुलिस की इंस्टा आईडी हैक होने के बाद कमेंट में कई तरह के रिएक्शन आ रहे थे, क्योंकि आईडी हैक होने से लोग कन्फ्यूज थे. 

ये भी पढ़ेंः भोपाल के नवाब की प्रॉपर्टी का असली वारिस कौन? 25 साल बाद फिर कोर्ट पहुंचा विवाद

रायपुर पुलिस ने जागरुकता के लिए बनाई है आईडी 

बता दें कि रायपुर पुलिस ने लोगों की जागरुकता के लिए इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई हुई है. जिसका पेज raipur police cg के नाम से बना हुआ है. लेकिन गुरुवार को हैकर ने आईडी को हैक कर लिया था. फिर अश्लील वीडियो पोस्ट कर दी, जैसे ही वीडियो पोस्ट हुआ तब समझ में आया कि आईडी हैक हो गई है. लेकिन जब तक यह रिकवर होती तब तक एक के बाद एक कई पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड की जा चुकी थी. पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर हैकर ने आईडी को किस तरह से हैक किया है, क्योंकि रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम पर 80 हजार फॉलोअर्स हैं. 

सावधानी बरतने की अपील 

पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, क्योंकि सोशल मीडिया पर आईडी अक्सर हैक हो जाती है, जिसके बाद उस पर पोस्ट वायरल की जाती है. ऐसे में लोगों को सुरक्षित और जागरुक रहने की अपील पुलिस ने की है. क्योंकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह से सरकारी आईडी हैक हुई हो, इससे पहले भी कई बार आईडी हैक हो चुकी है. (सोर्स दैनिक भास्कर) 

ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन का छात्रों को आज बंपर तोहफा! सीधे खाते में आएंगे हजारों रुपए, देखें

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;