Naxalites Surrendered in Bijapur: बीजापुर मुठभेड़ के बाद नक्सलियों में दहशत फैली हुई है. एक के बाद एक नक्सली प्रशासन के सामने आत्मसमर्पण कर रहे हैं. बीजापुर में आज 22 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इसमें कई बड़े इनामी नक्सली भी शामिल हैं.
Trending Photos
Anti Naxal Operation Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार एक्शन मूड में है. नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों और राज्यों की पुलिस तेजी से काम कर रही है. यही वजह है कि आए दिन छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का खात्मा हो रहा है. नक्सल प्रभावित बीजापुर में सुरक्षाबलों ने हाल ही में बड़ी संख्या में नक्सलियों को मार गिराया. इसका असर यह हुआ है कि आज बीजापुर में 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. आत्मसमर्पण समर्पण करने वाले 22 नक्सलियों में से 6 नक्सलियों पर 11 लाख रुपये का इनाम था.
दरअसल, बीजापुर में सुरक्षाबल के जवानों ने हाल ही में 26 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया. इसके बाद आज यानी रविवार को 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इन नक्सलियों ने CRPF के DIG देवेंद्र सिंह नेगी, ASP डॉक्टर यूलेण्डन यॉर्क के सामने सरेंडर किया है.
11 लाख के इनामी नक्सली भी शामिल
सरेंडर किए नक्सलियों में छह नक्सली ऐसे हैं, जिन पर 11 लाख का इनाम है. वहीं, दो-दो लाख के पांच और एक लाख के एक इनामी नक्सली भी इसमें शामिली है. बताया जा रहा है कि AOB इलाके में सुरक्षा कैंप के दबाव के चलते इन नक्सलियों ने सरेंडर किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीजापुर में अब तक 107 नक्सलियों ने सरेंडर, 143 गिरफ्तार, और मुठभेड़ में 82 नक्सली ढेर हो चुके हैं.
पुलिस ने दी प्रोत्साहन राशि
बीजापुर में सरेंडर करने वाले नक्सलियों में डिविजन पार्टी सदस्य, तेलंगाना स्टेट कमिटी, प्लाटून नंबर 09, 10 , गंगालूर एरिया कमिटी के हिरमागुंडा आरपीसी, पामेड़ एरिया कमिटी आरपीसी कोंडापल्ली के सदस्य शामिल है. आत्मसमर्पित नक्सलि में तीन अलग अलग नक्सलियों पर 011 स्थाई वारंट लंबित है. इन पर दस हजार का इनाम घोषित है. आत्मसमर्पण करने पर इन्हें पुलिस द्वारा 25- 25 हजार रुपए नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया.
31 मार्च तक 2026 तक खत्म होगा नक्सलवाद
गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया था. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा '31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म होगा, क्योंकि नक्सलवाद खत्म करना हमारा प्रण है, सेना एक भी नक्सलवादी नहीं छोड़ेगी. हमने नक्सली मोर्चे पर तेजी से काम किया है, आज हमने नक्सलियों की आर्थिक कमर तोड़ी है. आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद हमें विरासत में मिले थे, ये नासूर बन चुके थे, लेकिन हमने मुकाबला किया है और बहुत कुछ पिछले 10 सालों में बदला भी है.'
रिपोर्ट- पवन दुर्गम, जी मीडिया बीजापुर
ये भी पढ़ें- विनोद शुक्ल की 'नौकर की कमीज' पर बन चुकी है फिल्म, अब मिलेगा ज्ञानपीठ पुरस्कार, जानें उनके बारे में
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!