खेत पर गए थे मां-बाप, वापस लौटे तो नहीं मिले बच्चे, आधी रात को इस हालत में मिले शव
Advertisement

खेत पर गए थे मां-बाप, वापस लौटे तो नहीं मिले बच्चे, आधी रात को इस हालत में मिले शव

घर के पास बने झिरिया में डूबने से दो डेढ़ साल के बच्चों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई. दोनों ही बच्चे दो सगे भाईयों के थे. जब घर में कोई नहीं था तब यह हादसा हुआ. 

खेत पर गए थे मां-बाप, वापस लौटे तो नहीं मिले बच्चे, आधी रात को इस हालत में मिले शव

सतीश तम्बोली/कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में झिरिया में डूबने से दो मासूमों की जान चली गई. मामला जिले के बोड़ला थाना अंतर्गत ग्राम भोंदा का है. जहां घर के पास बने झिरिया में डूबने से दो डेढ़ साल के बच्चों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई. दोनों ही बच्चे दो सगे भाईयों के थे. जब घर में कोई नहीं था तब यह हादसा हुआ. 

ये भी पढ़ें-चंदा लेकर वृक्षारोपण पर सियासतः कांग्रेस बोली- 'BJP चंदा उगाही वाली पार्टी', BJP ने कहा- वो जांच करवाएंगे

बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह ग्राम भोंदा निवासी परमु धुर्वे व प्रेम धुर्वे दोनों भाई अपनी पत्नियों के साथ खेत में काम पर चले गए. इस बीच एक 6 साल के बच्चे के भरोसे परमु की डेढ़ साल की बेटी भुनेश्वरी और प्रेम का ड़ेढ साल का बेटा बीरेंद्र घर पर थे. देर शाम जब सभी वापस आये तो दोनों छोटे बच्चे नहीं दिखे. ढूढने पर रात में घर से कुछ दूरी पर खेत में बने झिरिया में दोनों बच्चों के शव तैरते मिले.

परिवार वालों ने बच्चों को बाहर निकाला और उम्मीद के साथ सामुदायिक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बोड़ला थाना पुलिस मामले में मर्ग कायम कर मौत के कारणों की जांच कर रही है. दोनों शवों का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा.

Watch LIVE TV-

Trending news