जमीन से बेदखली के खिलाफ ग्रामीणों का रायपुर में प्रदर्शन, पुलिस ने बीच रास्ते में रोका
Advertisement

जमीन से बेदखली के खिलाफ ग्रामीणों का रायपुर में प्रदर्शन, पुलिस ने बीच रास्ते में रोका

रायपुर कलेक्ट्रेट का घेराव करने जा रहे किसानों को बीच रास्ते में ही रोका गया. किसानों को रायपुर कलेक्ट्रेट पहुंचने के पहले ही माना में रोक दिया गया है. प्रशासन और पुलिस का अमला मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात कर रहा है और उन्हें वापस भेजने की कोशिश की जा रही है.

जमीन से बेदखली के खिलाफ ग्रामीणों का रायपुर में प्रदर्शन, पुलिस ने बीच रास्ते में रोका

रजनी ठाकुर/रायपुर: रायपुर कलेक्ट्रेट का घेराव करने जा रहे किसानों को बीच रास्ते में ही रोका गया. किसानों को रायपुर कलेक्ट्रेट पहुंचने के पहले ही माना में रोक दिया गया है. प्रशासन और पुलिस का अमला मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात कर रहा है और उन्हें वापस भेजने की कोशिश की जा रही है. वहीं ग्रामीण लिखित आश्वासन नहीं मिलने तक धरने पर बैठने की बात कह रहे हैं.

किसानों का जत्था परिवार के साथ सुबह 5 बजे से रायपुर कूच कर चुका है, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. अभनपुर के गांव सोनेसिल्ली से रायपुर कलेक्ट्रेट का घेराव करने के लिए किसान सड़कों पर हैं. किसानों ने ग्राम पंचायत पर ज़मीन से बेदख़ल करने और बेघर करने का लगाया आरोप है. इसी के विरोध में उन्होंने कलेक्ट्रेट का घेराव करने की ठानी है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR! रैली में PM मोदी को कहे अपशब्द, देखें Video

ये है मामला
किसानों का कहना है कि 1970 में पंचायत की तरफ से रहने और खेती करने के लिए 50 से ज्यादा परिवारों को 250 एकड़ जमीन दी गई थी, लेकिन अब 50 साल बाद उन्हीं किसानों से ये ज़मीन अतिक्रमण बताकर छीनी जा रही है, जिससे वो सड़क पर आ गए हैं. किसान जमीन का हक मांगने के लिए कलेक्ट्रेट का घेराव कर रहे हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news