रायसेन: चना तुलाई नहीं होने से परेशान किसानों ने किया चक्का जाम, 2 घंटे तक फंसे रहे दूल्हा सहित बराती
Advertisement

रायसेन: चना तुलाई नहीं होने से परेशान किसानों ने किया चक्का जाम, 2 घंटे तक फंसे रहे दूल्हा सहित बराती

चंदन सिंह सहित कई किसानों ने बताया कि अव्यवस्थाओं के चलते पिछले कई दिनों से तुलाई केंद्र पर लंबी लाइन लगी है. इसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. इसके अलावा किसानों ने तुलाई केंद्र के प्रबंधन पर पैसा लेकर पहले उपज तौलने का भी आरोप लगाया.

रायसेन: चना तुलाई नहीं होने से परेशान किसानों ने किया चक्का जाम, 2 घंटे तक फंसे रहे दूल्हा सहित बराती

रायसेन: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में चना की तुलाई नहीं होने पर किसानों ने NH12 भोपाल-जबलपुर हाइवे पर चक्का-जाम कर दिया. इससे हाइवे पर लंबा जाम लग गया, जिसकी वजह से दूल्हा सहित बराती भी घंटो तक फंस गए. चक्का जाम के दौरान बरेली से कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल भी पहुंच गए थे, जिसकी वजह से वे भी फंस गए. घटना की सूचना पर पहुंचे संबंधित अधिकारियों की समझाइश पर किसानों ने चक्का जाम खोला, तब जाकर आवागमन शुरू हुआ.  

चंदन सिंह सहित कई किसानों ने बताया कि अव्यवस्थाओं के चलते पिछले कई दिनों से तुलाई केंद्र पर लंबी लाइन लगी है. इसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. इसके अलावा किसानों ने तुलाई केंद्र के प्रबंधन पर पैसा लेकर पहले उपज तौलने का भी आरोप लगाया.

मध्य प्रदेश: गवर्नर लाल जी टंडन के स्वास्थ्य में सुधार, अभी अस्पताल में ही रहेंगे 

वहीं किसानों के इस चक्का-जाम में एक दूल्हा सहित बराती भी फंस गए थे. दूल्हे ने बताया कि चक्का-जाम की वजह से तपती गर्मी में वे पिछले 2 घंटे से फंसे हैं. इससे उन्हें और बरातियों को दिक्कत हो रही है.

Watch Live TV-

Trending news