मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया को अपना उत्तीदवार बनाया है. वहीं भाजपा की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया और डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी उत्तीदरवार हैं.
Trending Photos
भोपाल: चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 18 सीटों के लिए होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. सभी 18 सीटों के लिए 19 जून को मतदान कराया जाएगा और नतीजों की घोषणा भी इसी दिन कर दी जाएगी.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में भी राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव होना है. कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, भाजपा के प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया का राज्यसभा कार्यकाल बीते 9 अप्रैल को समाप्त हो जाने के बाद से ये तीनों सीटें रिक्त हैं.
MP: 'दक्षिणी-पश्चिम' मानसून ने दी केरल में दस्तक, 15 जून तक मध्य प्रदेश में पहुंचने का अनुमान
आपको बता दें कि बीते 6 मार्च को राज्यसभा की रिक्त सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी. बीते 26 मार्च को मतदान होना था. लेकिन कोरोना संकट के कारण राज्यसभा चुनाव रद्द करना पड़ा था.
मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया को अपना उत्तीदवार बनाया है. वहीं भाजपा की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया और डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी उत्तीदरवार हैं.
WATCH LIVE TV