नक्सल इलाके के बच्चों की ज़िंदगी संवारने CA बन गया टीचर, ZEEMPCG की ख़बर के बाद CM से मिली शाबाशी
Advertisement

नक्सल इलाके के बच्चों की ज़िंदगी संवारने CA बन गया टीचर, ZEEMPCG की ख़बर के बाद CM से मिली शाबाशी

नक्सलियों की मांद में शिक्षा की अलख जगा रहे शिक्षक प्रयाग जोशी को सीएम रमन सिंह ने फ़ोन कर बधाई दी, ना सिर्फ़ बधाई दी बल्कि मिलने की इच्छा भी जताई। ज़ी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ ने प्रयाग जोशी की पहल को प्रमुखता से दिखाया था। प्रयाग जोशी चार्टड एकाउंटेंट की नौकरी छोड़कर नक्सली क्षेत्र में पिछले 8 सालों से आदिवासी बच्चों को मुफ़्त शिक्षा दे रहे हैं।

नक्सल इलाके के बच्चों की ज़िंदगी संवारने CA बन गया टीचर, ZEEMPCG की ख़बर के बाद CM से मिली शाबाशी

कोंडागांव: नक्सलियों की मांद में शिक्षा की अलख जगा रहे शिक्षक प्रयाग जोशी को सीएम रमन सिंह ने फ़ोन कर बधाई दी, ना सिर्फ़ बधाई दी बल्कि मिलने की इच्छा भी जताई। ज़ी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ ने प्रयाग जोशी की पहल को प्रमुखता से दिखाया था। प्रयाग जोशी चार्टड एकाउंटेंट की नौकरी छोड़कर नक्सली क्षेत्र में पिछले 8 सालों से आदिवासी बच्चों को मुफ़्त शिक्षा दे रहे हैं।

प्रयाग संसाधनों के अभाव में बिना सरकारी योजनाओं का लाभ लिए यहां के सौ से ज़्यादा बच्चो में शिक्षा की अलख जगा रहे हैं। इसके अलावा वो अपने कुछ रिटायर्ड दोस्तों की मदद से इन बच्चों के लिए छात्रवृत्ति का इंतज़ाम भी करते हैं। 

कोंडागांव के कलेक्टर समीर विश्नोई ने भी ज़ी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पॉज़िटिव पत्रकारिता के लिए तारीफ़ की और इस तरह की ख़बरों को प्रमुखता से उठाने के लिए धन्यवाद भी दिया।

Trending news