केंद्रीय मंत्री का बयान- जो विरोध कर रहे हैं, उन्हें पहले लगे कोरोना वैक्सीन
केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले गुरुवार को एक दिवसीय दौर पर जशपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने कुनकुरी के गिरिलडीह में रेड ब्रिक्स प्लांट का उद्घाटन किया.
जशपुर/संजीतः कोरोना वैक्सीन 16 जनवरी से आम लोगों को लगनी शुरू हो जाएगी. इसके लिए सरकार की तरफ से बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है. हालांकि कुछ लोगों द्वारा कोरोना वैक्सीन का विरोध भी किया जा रहा है. अब इस मामले पर केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि जो लोग कोरोना वैक्सीन का विरोध कर रहे हैं, उन्हें पहले वैक्सीन लगायी जानी चाहिए.
बता दें कि केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले गुरुवार को एक दिवसीय दौर पर जशपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने कुनकुरी के गिरिलडीह में रेड ब्रिक्स प्लांट का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री से कोरोना वैक्सीन के विरोध को लेकर सवाल किया गया. जिस पर रामदास अठावले ने कहा कि कोरोना वैक्सीन का जो विरोध कर रहे हैं, उनको पहले कोरोना वैक्सीन लगे.
'41 विधायक बीजेपी में आने को तैयार, गिर जाएगी ममता सरकार'- कैलाश विजयवर्गीय
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया (अठावले) के प्रमुख ने अपने जवाब में कहा कि "जिसे जरूरत है उसे पहले दिया जाय, अभी ये नेता बोल रहे है पहले केंद्रीय मंत्री को वैक्सीन लगना चाहिए, लेकिन ये ही नेता बाद में विरोध करते कि गरीबों और जरूरतमंदों की चिंता नहीं और पहले खुद लगवा रहे है! जो वैक्सीन को लेकर बयानबाजी कर रहा है उसे पहले वैक्सीन लगे".
वहीं किसानों के विरोध के सवाल पर रामदास अठावले ने कहा कि "किसानों को समझाने में हम सफल हो गए हैं, लेकिन किसान समझने को तैयार नहीं, उन्होंने अपने अंदाज में कहा की, ''कानून पीछे लेना नहीं है आसान, फिर क्यों कर रहे आन्दोलन किसान'' उन्होंने कहा कि कानून में संशोधन हो सकता है".
सीएम शिवराज ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कही ये बात, ये भी बताया कितने दिन में बनेगी एंटीबॉडी?
बता दें कि टीकाकरण अभियान के लिए देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंच चुकी है. टीकाकरण अभियान के पहले दिन करीब तीन लाख स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी. कुछ राज्य सरकारों ने प्रदेशवासियों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने का ऐलान किया है. इनमें पश्चिम बंगाल, पंजाब और दिल्ली का नाम शामिल है. बिहार चुनाव के घोषणा पत्र में भी बीजेपी ने मुफ्त कोरोना वैक्सीन का वादा किया था. अब जब बिहार में जदयू के साथ गठबंधन में बीजेपी की सरकार बन चुकी है तो अनुमान है कि बिहार में भी टीकाकरण अभियान मुफ्त हो सकता है.
WATCH LIVE TV