जबलपुर में आज से नहीं खुले धार्मिक स्थल, श्रद्धालुओं को करना होगा और इंतजार
Advertisement

जबलपुर में आज से नहीं खुले धार्मिक स्थल, श्रद्धालुओं को करना होगा और इंतजार

जबलपुर में स्थित सभी मॉल, होटल एवं रेस्टारेंट को खोलने की अनुमति मिल चुकी है. वहीं धार्मिक स्थलों को अनलॉक नहीं किया गया है. जबलपुर कलेक्टर भरत यादव मंगलवार 9 जून को सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक करेंगे फिर कुछ फैसला होगा.

सांकेतिक तस्वीर

जबलपुर: आज 8 जून से देशभर में धार्मिक स्थलों को खोला जा रहा है. मध्य प्रदेश के उज्जैन महाकाल मंदिर में भी आज से पूजा अर्चना शुरू हो चुकी है. लेकिन जबलपुर में श्रद्धालुओं का इंतजार अभी खत्म नहीं हुआ है. प्रशासन ने जिले में धार्मिक स्थलों को बंद रखने का फैसला लिया है.

बता दें कि शहर में स्थित सभी मॉल, होटल एवं रेस्टारेंट को खोलने की अनुमति मिल चुकी है. वहीं धार्मिक स्थलों को अनलॉक नहीं किया गया है. जबलपुर कलेक्टर भरत यादव मंगलवार 9 जून को सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक करेंगे फिर कुछ फैसला होगा.

ये भी पढ़ें-CM शिवराज के इंदौर दौरे पर कांग्रेस का तंज, कहा- बड़ी देर कर दी आपने आते-आते

जबलपुर कलेक्टर इस बैठक में कोरोना संक्रमण को देखते हुए धर्म गुरुओं से विचार करेंगे कि धार्मिक स्थलों को कैसे खोला जाए. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक के बाद धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है.

Watch LIVE TV-

Trending news