मंदसौर के एक गांव के इस वीडियो में ग्रामीण एक महिला का अंतिम संस्कार कराने ले जा रहे हैं लेकिन बाढ़ का पानी उनके लिए मुसीबत बना हुआ है.
Trending Photos
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मंदसौर में आई भीषण बाढ़ से लोगों का जीवन तबाह हो गया है. नेताओें ने तो इस मुद्दे को भुनाने की पूरी कवायद कर दी है और लोगों की मदद किए जाने के वादे भी कम नहीं किए गए हैं लेकिन इस बीच वायरल हुआ एक वीडियो शासन और प्रशासन के वादों की पोल खोल रहा है. इतना ही नहीं इस वीडियो को देखकर इंसानियत भी शर्मसार हो जाएगी. मंदसौर के एक गांव के इस वीडियो में ग्रामीण एक महिला का अंतिम संस्कार कराने ले जा रहे हैं लेकिन बाढ़ का पानी उनके लिए मुसीबत बना हुआ है.
मंदसौर के नौगांव का ये वीडियो देखकर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी. न्यूज एजेंसी ANI ने इस वीडियो को रिलीज किया है जिसमें ग्रामीणों का गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है. महिला का शव ले जा रहे ग्रामीणों का कहना है कि कोई नेता और विधायक उनकी मदद के लिए सामने नहीं आ रहा. ऐसे में उन्हें बाढ़ के पानी से होकर अपने जीने मरने की क्रियाएं करनी पड़ रही हैं. दुख और गुस्से से भरे बुजुर्ग ने सरकार को जमकर लताड़ लगाई है.
#WATCH Madhya Pradesh: Residents of Naugaon village in Mandsaur district carry the body of a woman through a flooded nallah, for her last rites. Villagers say that though they had requested the administration multiple times for a bridge, their requests were never heard.(03.10.19) pic.twitter.com/v3AxXQK3UB
— ANI (@ANI) 3 October 2019
वहीं वीडियो सामने आने के बाद मंदसौर डीएम मनोज पुष्प ने कहा कि हमें इस बारे में पता. हम पूरे इंतजाम कर रहे हैं कि भारी बारिश और जलभराव के बीच लोगों को अंतिम संस्कार के लिए पूरी व्यवस्था मुहैया कराई जाए. डीएम ने कहा कि जिला पंचायत के सीईओ इस समस्या के बारे में बता दिया गया है और हम अब पूरी कोशिश कर रहे हैं कि गांववालों को आगे से ऐसी कोई भी परेशानी को सामना न करना पड़े.