रिटायर्ड फौजी की मांग, ' निर्भया के दोषियों को मैं दूंगा फांसी, बनने को तैयार हूं जल्लाद'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh608498

रिटायर्ड फौजी की मांग, ' निर्भया के दोषियों को मैं दूंगा फांसी, बनने को तैयार हूं जल्लाद'

रिटायर्ड फौजी ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को इस बाबत चिट्ठी लिखी है. उनका कहना है कि वो खुद जल्लाद बनकर ऐसे अपराधियों को दुनिया से मुक्त करना चाहते हैं.

रिटायर्ड फौजी ने निर्भया कांड के दोषियों को फांसी देने के लिए जल्लाद बनने की पेशकश की है.

खंडवा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले (Khandwa District) के एक रिटायर्ड फौजी ने निर्भया कांड (Nirbhaya Rape Case) के दोषियों को फांसी देने के लिए जल्लाद बनने की पेशकश की है. इसके लिए रिटायर्ड फौजी ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को चिट्ठी भी लिखी है.

जल्लाद बनने को तैयार रिटायर्ड फौजी प्रदीप सिंह ठाकुर ने कहा कि वो इस काम के बदले अपनी ओर से 5 लाख रु भी सरकारी खजाने में जमा करेंगे.

दरअसल, खबरों के जरिए उन्हें पता चला कि निर्भया कांड के दोषियों को सजा देने के लिए जल्लाद नहीं है, तो उन्होंने खुद ही जल्लाद बनकर ऐसे अपराधियों से समाज को मुक्त करने की पेशकश की. उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को इस बाबत चिट्ठी लिखी है. उनका कहना है कि वो खुद जल्लाद बनकर ऐसे अपराधियों को दुनिया से मुक्त करना चाहते हैं.

खंडवा के ओमकारेश्वर निवासी प्रदीप ठाकुर भारतीय थल सेना में सिपाही के पद पर रह चुके हैं और सेना में कोड आफ सिगनल का काम करते थे. लगभग 8 साल की सेवा देने के बाद मेडिकल ग्राउंड पर भारतीय सेना से उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया. फिलहाल, प्रदीप ठाकुर ओमकारेश्वर में नर्मदा की सफाई जैसे समाज सेवा के काम करते हैं. उन्होंने मृत्यु के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए अपने देहदान करने का पंजीयन भी कराया है.

Trending news