नई दिल्लीः म्यांमार से भागकर रोहिंग्या बड़ी संख्या में बांग्लादेश और भारत में रह रहे हैं. कई रोहिग्याओं को भारत सरकार ने रिफ्यूजी के तौर पर शरण दी हुई है लेकिन बड़ी संख्या में अवैध तरीके से भी रोहिंग्या भारत में बस रहे हैं. हाल के दिनों में सरकार ने रोहिंग्याओं की धरपकड़ शुरू की है. जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई रोहिंग्याओं के पास मिले आधार कार्ड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में जम्मू में बड़ी संख्या में अवैध रोहिंग्या नागरिक पकड़े गए हैं. हैरानी की बात ये है कि कई रोहिंग्याओं के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि भी पाए गए हैं. अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं के पास पहचान पत्र पाए जाने से इसमें किसी गहरी साजिश की आशंका लग रही है. सुरक्षा एजेंसियां इस बात से भी हैरान हैं कि बांग्लादेश से भारत में घुसने वाले रोहिंग्या देश के दूसरे छोर जम्मू तक कैसे पहुंच गए? साथ ही रोहिंग्याओं का देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर बस जाना भी किसी साजिश को बल दे रहा है. जांच में पता चला है कि कुछ गैर सरकारी संस्था से जुड़े लोग रोहिंग्याओं को भारत में बसने में मदद कर रहे हैं. 


हरियाणा का मेवात बना ठिकाना
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र मेवात में रोहिंग्या मुस्लिमों की संख्या बढ़ती जा रही है. बताया जा रहा है कि मेवात में स्थानीय लोग इनकी मदद कर रहे हैं. हरियाणा सरकार के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में रोहिंग्या नागरिकों के 600-700 परिवार रह रहे हैं. गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में करीब 40 हजार रोहिंग्या अवैध तरीके से रह रहे हैं. वहीं विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि यह संख्या लाखों में है. देश में ज्यादातर रोहिंग्या जम्मू कश्मीर, हैदराबाद, उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर के अलावा राजस्थान में रह रहे हैं. 


गृह मंत्री अनिल विज ने कही ये बात
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा में रोहिंग्या के बसने के सवाल पर कहा है कि "उनके बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है. आगे कार्रवाई की जाएगी. निश्चित तौर पर भारत एक धर्मशाला तो है नहीं कि जिसका दिल करे वे यहां आकर रुक जाएं और ठहरने लग जाएं. उसका हम इंतजाम करेंगे."


यूपी में बढ़ाई घुसपैठ
हाल ही में यूपी पुलिस ने राज्य में रोहिंग्याओं को बसाने वाले मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर अवैध रूप से रोहिंग्या नागरिकों को भारत में प्रवेश दिलाकर फर्जी कागजात के सहारे उन्हें भारतीय नागरिक बनाने की कोशिश करते थे. ये गिरफ्तारी अलीगढ़ और नोएडा से हुई थी. इसी तरह यूपी के सहारनपुर में भी रोहिंग्याओं को अवैध रूप से बसाने वाले दो लोग गिरफ्तार किए गए थे. यूपी के अलीगढ़, उन्नाव, आगरा और मथुरा आदि जिलों में बड़ी संख्या में अवैध रूप से रोहिंग्या बसे हैं. 


हिमाचल में भी घुसपैठ की आशंका
हिमाचल प्रदेश में भी रोहिंग्याओं की घुसपैठ की आशंका है. फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां रोहिंग्याओं की घुसपैठ की जांच में जुटी है. खूफिया एजेंसियों को शक है कि रोहिंग्या मजदूर बनकर हिमाचल में डेरा डाल सकते हैं. कई सीमाई इलाकों में इनकी मौजूदगी हो सकती है.