MP: NGT के प्रतिबंध हटाने के बाद आज से शुरू होगा रेत खनन, मनरेगा मजदूरों को मिलेगा काम
Advertisement

MP: NGT के प्रतिबंध हटाने के बाद आज से शुरू होगा रेत खनन, मनरेगा मजदूरों को मिलेगा काम

मध्य प्रदेश में आज से रेत खनन का काम शुरू हो सकेगा. क्योंकि एनजीटी ने अब खनन के काम पर लगी रोक हटा दी है. इस फैसले के बाद सबसे बड़ी राहत मजदूरों को मिली है.

फाइल फोटो

भोपाल: मध्य प्रदेश में आज से रेत खनन का काम शुरू हो सकेगा. क्योंकि एनजीटी ने अब खनन के काम पर लगी रोक हटा दी है. इस फैसले के बाद सबसे बड़ी राहत मजदूरों को मिली है. जिन्हें अब मनरेगा के तहत काम मिल सकेगा.

आज से शुरू होगा रेत खनन
एनजीटी ने आदेश दिया है कि जिन रेत खदानों की खनन क्षमता वृद्धि की गई है  उन्हीं को नवीन पर्यावरण मंजूरी लेनी होगी, जबकि ऐसी खदाने जिनमें उत्खनन क्षमता नहीं बढ़ाई गई है और पुरानी पर्यावरण मंजूरी की मियाद अभी बाकी है उनमें आज से रेत खनन शुरू हो जायेगा.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में मौसम हुआ सुहाना, झमाझम बारिश ने लोगों को दिलाई गर्मी से निजात

ठेकेदारों के पास 15 दिन का समय
खनन के लिए अब केवल 15 दिन का ही मौका मिलेगा. क्योंकि मानसून सीजन में 15 जून से 30 सितंबर तक रेत खनन प्रतिबंधित होता है, ऐसे मे ठेकेदारों और खनिज निगम के पास रेत स्टाक के लिए बहुत कम समय बचा हुआ है. क्योंकि खनन पर प्रतिबंधित उसी दिन से प्रभावी हो जायेगा जिस दिन मौसम विभाग प्रदेश में मानसून आगमन की घोषणा करेगा.

watch live tv: 

 

Trending news