संस्कृति बचाओ मंच ने मंदिरों में सैनिटाइजर के उपयोग पर एतराज जताया है. भोपाल के संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने मंदिरों में सैनेटाइजर के इस्तेमाल को गलत बताया है. उनका कहना है कि सैनिटाइजर में अल्कोहल होता है और इसके प्रयोग के बाद मंदिर में प्रवेश नहीं किया जा सकता.
Trending Photos
भोपाल: 8 जून से सभी धार्मिक स्थल खुलने जा रहे हैं. इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने सभी तैयारियां कर ली है. सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की गई. जिसके मुताबिक मंदिर में प्रवेश करने से पहले हर श्रद्धालु को सैनिटाइज किया जाएगा. इसके लिए सभी मंदिरों के बाहर सैनिटाइजर मशीन लगाई जा रही हैं. इसको लेकर कुछ संस्थाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है.
संस्कृति बचाओ मंच ने इसपर एतराज जताया है. भोपाल के संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने मंदिरों में सैनेटाइजर के इस्तेमाल को गलत बताया है. उनका कहना है कि सैनिटाइजर में अल्कोहल होता है और इसके प्रयोग के बाद मंदिर में प्रवेश नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें-केरल में गर्भवती हथिनी की हत्या का विरोध तेज, उज्जैन में महावत ने बाबा महाकाल में मांगी ऐसी मन्नत
चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक मंदिरों में प्रसाद वितरण भी प्रतिबंधित है, हम इसका विरोध करते हैं. साथ ही तिवारी ने कहा कि मंदिर में भगवान की प्रतिमा को बिना हाथ धोये छूना गलत है, इसके लिए सरकार को सभी छोटे-बड़े मंदिरों में हाथ धोने की मशीनों की व्यवस्था करनी चाहिए.
Watch LIVE TV-