क्या ऐसे उज्ज्वल होगा बच्चों का भविष्य
Advertisement

क्या ऐसे उज्ज्वल होगा बच्चों का भविष्य

सरकार भले ही सब पढ़ें-सब बढ़ें की बात करती हो, लेकिन सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर लगातर गिरता जा रहा है।

क्या ऐसे उज्ज्वल होगा बच्चों का भविष्य

जांजगीर चाम्पा: सरकार भले ही सब पढ़ें-सब बढ़ें की बात करती हो, लेकिन सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर लगातर गिरता जा रहा है।

आलम ये है कि अब बच्चों की पढ़ाई के लिए आने वाली किताबें भी बच्चों को देने की बजाय, बेची जा रही हैं। मामला जांजगीर चाम्पा के पोडिशंर गांव का है, जहां ग्रामीणों ने सरकारी किताबों से भरे एक ऑटो को पकड़ा।

वहीं ऑटो के पीछे चल रहा शिक्षक मौके से फ़रार हो गया। ऐसी आशंका है कि पुस्तकों को कबाड़ में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।

इस मामले का ख़ुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर ऑटो ड्राइवर को रुकवाया और ऑटो में भरी बोरियों की जांच की, तो इनमें बच्चों की किताबें निकलीं और ये किताबें पिछले और मौजूदा सत्र की थीं।

इस मामले की जानकारी ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को भी दी, लेकिन विभागीय अधिकारी इस मामले पर लीपापोती कर रहें हैं।

हालांकि ज़िला शिक्षा अधिकारी ने जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया है। हालांकि इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। 

Trending news