शाजापुर के रिछोदा में स्कूली बच्चों से भरी एक मारूती वैन स्कूल के पास ही बने कुएं में पलट गई. हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई
Trending Photos
शाजापुरः मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के रिछोदा इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब स्कूली बच्चों से भरी एक मारूती वैन स्कूल के पास ही बने कुएं में पलट गई. हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.घटना की सूचना मिलने पर बचाव दल मौके पर पहुंचा, जहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जा चुका है.
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हादसा मारूति को रिवर्स करने के दौरान हुआ है. घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. बचाव दल ने अभी तक दो बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया है, जबकि हादसे में दो बच्चों की जान जा चुकी है. अन्य बच्चों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हालांकि, हादसे के दौरान बस में कितने बच्चे मौजूद थे, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.