छत्तीसगढ़: नहीं रुक रही पटवारियों की रिश्वतखोरी, महिला पटवारी को जारी हुआ नोटिस
Advertisement

छत्तीसगढ़: नहीं रुक रही पटवारियों की रिश्वतखोरी, महिला पटवारी को जारी हुआ नोटिस

शिकायत मिलने के बाद बिरला के एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी को कार्यालय में अटैच कर दिया है और कारण बताओ नोटिस जारी किया है. 

तीन दिन पहले भी जिला मुख्यालय में एसीबी ने एक महिला पटवारी को 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में पटवारियों की रिश्वतखोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला बरेला ब्लॉक का है, जहां के एक गांव वाले ने आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पटवारी को 7 हजार रुपये देने के बाद भी उसके खेत के कागजात उसे नहीं दिये गए. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि महिला पटवारी उससे अभी भी 7 हजार रुपये की मांग कर रही है. 

शिकायत मिलने के बाद बिरला के एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी को कार्यालय में अटैच कर दिया है और कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आपको बता दें कि तीन दिन पहले भी जिला मुख्यालय में एसीबी ने एक महिला पटवारी को 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. यहां बीते 2 साल में पांच पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार किये जा चुके हैं.

Trending news