नक्सलियों की ढाल बन रहे मच्छर! जानिए क्या है पूरा मामला
Advertisement

नक्सलियों की ढाल बन रहे मच्छर! जानिए क्या है पूरा मामला

अस्पताल में पदस्थ  नर्स ने बताया है कि इस वक्त जिला अस्पताल में दो दर्जन से अधिक जवान मलेरिया के चलते भर्ती हैं.

नक्सलियों की ढाल बन रहे मच्छर! जानिए क्या है पूरा मामला

आशीष श्रीवास/बालाघाटः जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है. 28 जुलाई से राज्य में नक्सली सप्ताह चालू हो गया है. जिसमें सुरक्षाबल नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्चिंग अभियान चला रहे हैं. हालांकि सुरक्षाबलों को जहां नक्सलियों की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मच्छरों से भी जूझना पड़ रहा है. 

बीमार हो रहे जवान
दरअसल घने जंगलों में सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों के जवान मच्छर काटने से बीमार हो रहे हैं. कई जवान मलेरिया की चपेट में आ गए हैं. बालाघाट के जिला अस्पताल में पदस्थ  नर्स ने बताया है कि इस वक्त जिला अस्पताल में दो दर्जन से अधिक जवान मलेरिया के चलते भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि रोजाना ही किसी ना किसी जवान को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है. 

बता दें कि हॉकफोर्स, सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में शामिल हैं. बालाघाट के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी का कहना है कि जिले में कुछ एरिया काफी दुर्गम हैं, जहां जवानों को जीव जंतुओं से भी जूझना पड़ता है और बीमार हो जाते हैं. 

Trending news