मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू होने वाली है. जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है. सभी प्रत्याशियों की चिंता बढ़ती जा रही है.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश की जिन 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ है उनमें ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की 13 सीटें महत्वपूर्ण हैं. इन सीटों के लिए जल्द ही मतगणना की प्रक्रिया शुरू होने वाली है.सभी प्रत्याशियों के दिल की धड़कने बढ़ती जा रही है.हम आपको पल-पल की अपडेट दे रहे हैं.
सुबह 8:00:इंदौर (सांवेर) पोस्टल वैलेट की काउंटिंग शुरू.
सुबह 7:59:-सबसे जल्दी अनूपपुर जिले से रिजल्ट आने की उम्मीद है. यहां 18 राउंड में काउंटिंग की जाएगी. जबकि सबसे लेट ग्वालियर के रिजल्ट आएंगे. क्योंकि यहां 32 राउंड में काउंटिंग होगी.
सुबह 7:58:- मतों की गिनती सुबह 8 बजे डाक मतपत्रों की गिनती के साथ शुरू होगी. पहले डाक मतपत्रों की मतगणना पूरी नहीं होने पर EVM मशीनों की मतगणना का अंतिम राउंड रोक दिया जाता था. लेकिन इस बार यह नियम हटा दिया गया है और डाक मतपत्रों और EVM मशीनों की मतगणना भी साथ में चलती रहेगी.
ग्वालियर में 409 मतदान केंद्रों पर 56.19 फीसदी मतदान हुआ है. कुल 161440 वोट पड़े, जिनकी गिनती 30 राउंड में होगी. डबरा में 332 मतदान केंद्रों पर 66.72 फीसदी मतदान हुआ. कुल 152244 वोट पड़े जिनकी गिनती 24 राउंड में होगी.
जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है.रायसेन जिले की सांची विधानसभा की मतगणना के लिए स्थल पर प्रवेश प्रारंभ हो गया है. यहां पूरी जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. तथा पान गुटका बीड़ी सिगरेट मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित है.
आगर मालवा में 333 पोलिंग बुथ पर 83.75 प्रतिशत मतदान हुआ है. कुल 181969 मतदाताओं ने मतदान किया है. यहां 24 राउंड में काउंटिंग होगी.2 कक्षो में 7-7 टेबलों पर मतगणना होगी. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिला मुख्यालय पर 4 सार्वजनिक स्थलों पर बोर्ड व अनाउंसमेंट से भी परिणाम बताया जाएगा.
मंदसौर के सुवासरा उपचुनाव में मतगणना कर्मियों की ड्यूटी के लिए सर्किट हाउस में प्रेक्षक और अधिकारियों की उपस्थिति रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया हुई. रेंडमाइजेशन के बाद मतगणना दलों को टेबल का अलॉटमेंट किया जाएगा. अलॉटमेंट के हिसाब से मतगणना दल नियत टेबल और कक्ष में पहुंचेगा.
सभी प्रत्याशियों के दिल की धड़कने बढ़ती जा रही है.नतीजों से पहले प्रत्याशी भगवान की शरण में पहुंच रहे हैं.सांवेर से भाजपा उम्मीदवार तुलसी सिलावट दिन शुरू होते ही भगवान भक्ति में नजर आए.वहीं अशोक नगर भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी मतगणना के पहले अशोकनगर के प्राचीन राजराजेश्वर और तार वाले बालाजी मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे. अपनी जीत पर जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि मुझे मेरे इष्ट देव पर पूरा भरोसा है.