मध्य प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड, तापमान में तेजी से आई गिरावट
Advertisement

मध्य प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड, तापमान में तेजी से आई गिरावट

 दतिया में रात का तापमान करीब 2.6 डिग्री, भिंड में 3 डिग्री तो ग्वालियर में करीब 3.8 डिग्री तक दर्ज किया गया. 

सांकेतिक तस्वीर

ग्वालियर: साल के अंत में मध्य प्रदेश में सितम ढाहने वाली ठंड पड़ रही है. प्रदेश के दतिया, भिंड और ग्वालियर जिले में हाड़ कंपाने वाली ठंड से लोग परेशान हैं. 30 दिसंबर को प्रदेश के इन जिलों में पहली सबसे ठंडी रातें रही. 

बुधवार को दिनभर करीब 8 किमी की रफ्तार से ठंडी हवाओं के साथ तापमान 18 से 19 डिग्री के बीच रहा. तो वहीं रात में पारा तेजी से लुढ़का. दतिया में रात का तापमान करीब 2.6 डिग्री, भिंड में 3 डिग्री तो ग्वालियर में करीब 3.8 डिग्री तक दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें-MP पुलिस भर्ती: 4000 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां क्लिक कर करें आवेदन

मौसम विभाग के मुताबिक देश के ऊपरी हिस्सों में हो रही बर्फबारी के कारण शीतलहर चल रही है.बता दें कि मंगलवार को दतिया में रात का तापमान करीब 2.6 डिग्री था.तो वहीं ग्वालियर का तापमान 3.8 डिग्री रहा था. 

ये भी पढ़ें-जिस रास्ते से निकले थे कलेक्टर और एसपी, नक्सलियों ने उसी रास्ते पर लगाया बम, डिफ्यूज करते वक्त फटा

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 3 जनवरी की रात से हिमालय और उसके आसपास के मैदानी इलाकों में पश्चिमी हवाएं चलेंगी. जिसके कारण अगले 3 दिन बाद न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोत्तरी की साथ ही उत्तरी गरज-चमक/ओलावृष्टि के साथ कुछ स्थानों स्थानों पर बारिश हो सकती है.

Watch LIVE TV-

Trending news