शिवराज कैबिनेट का विस्तार आज, सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट-गोविंद सिंह राजपूत को जगह मिलनी तय
Advertisement

शिवराज कैबिनेट का विस्तार आज, सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट-गोविंद सिंह राजपूत को जगह मिलनी तय

जानकारी के मुताबिक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंत्रियों को शपथ दिलाने के बाद शाम 4 बजे भोपाल से बनारस के लिए रवाना हो जाएंगी. वहीं, कोरोना संक्रमण को देखते हुए शपथ ग्रहण समारोह में ज्यादा संख्या में अतिथियों को नहीं बुलाया जाएगा. इसलिए समारोह में सिर्फ 150 अतिथियों का इंतजाम किया गया है. 

शिवराज कैबिनेट का विस्तार आज, सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट-गोविंद सिंह राजपूत को जगह मिलनी तय

भोपालः लंबे समय से चल रहे शिवराज कैबिनेट के विस्तार की अटकलों पर अब विराम लगने वाला है. क्योंकि आज दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शिवराज कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. राजभवन में इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों को मंत्रीपद की शपथ दिलाएंगी. माना जा रहा है कि यह कैबिनेट विस्तार केवल तकनीकी तौर पर होगा, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक दो विधायक गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट की कैबिनेट में वापसी होगी.

MP: राजधानी भोपाल में वैक्सीनेशन के लिए Dry Run शुरू, देखें Video

जानकारी के मुताबिक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंत्रियों को शपथ दिलाने के बाद शाम 4 बजे भोपाल से बनारस के लिए रवाना हो जाएंगी. वहीं, कोरोना संक्रमण को देखते हुए शपथ ग्रहण समारोह में ज्यादा संख्या में अतिथियों को नहीं बुलाया जाएगा. इसलिए समारोह में सिर्फ 150 अतिथियों का इंतजाम किया गया है. 

ये विधायक हैं मंत्री पद के दावेदार 
विंध्य अंचल - राजेंद्र शुक्ल, गिरीश गौतम, नागेंद्र सिंह, केदारनाथ शुक्ला और रामलल्लू वैश्य
महाकौशल - गौरीशंकर बिसेन, संजय पाठक, अजय विश्नोई और जालम सिंह पटेल
मध्य भारत - सीतासरण शर्मा, रामपाल सिंह, करण सिंह वर्मा और रामेश्वर शर्मा
मालवा-निमाड़-  मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, यशपाल सिंह सिसोदिया और चेतन्य कश्यप
बुंदेलखंड - हरीशंकर खटीक, प्रदीप लारिया और शैलेंद्र जैन

चोर को कोरोना वायरस का डर लेकिन चोरी का नहीं, देखें VIDEO

सिलावट और राजपूत को मिलेंगे पुराने विभाग 
गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट पहले से मंत्रिमंडल में शामिल थे. लेकिन 6 महीनें के अंदर विधानसभा का सदस्य न बन पाने की वजह से उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. चुनाव प्रचार के दौरान खुद सीएम शिवराज ने उन्हें दोबारा से मंत्रिमंडल में शामिल करने की बात कही थी. दोनों विधायक उपचुनाव जीतकर फिर से विधायक बन चुके हैं. सूत्रों का दावा है कि तुलसी सिलावट को जल संसाधन और गोविंद सिंह राजपूत को परिवहन व राजस्व विभाग ही मिलेगा. क्योंकि पहले भी दोनों विधायकों के पास यही मंत्रालय थे. 

सैर पर निकला बाघ परिवार, दर्शकों ने किया दीदार, देखें VIDEO

तुलसी सिलावट के बंगले पर जश्न की तैयारी
शपथ ग्रहण समारोह से पहले तुलसी सिलावट के बंगले पर जश्न की पूरी तैयारी कर ली गई है. उनके भोपाल स्थित बंगले पर बाहर बड़े-बडे़ होर्डिंग लगे हैं. जिसमें मंत्री बनने की बधाई का जिक्र किया गया है. वही, बंगले के बाहर समर्थकों के आवभगत के लिए टेंट भी लगा दिया गया है. साथ ही बंगले में भोज का भी इंतजाम किया गया है. 

पनीर खाने से रह सकते हैं इन रोगों से दूर, डॉक्टर भी देते हैं सलाह

शिवराज कैबिनेट का विस्तारः सिंधिया समर्थकों को जगह मिलनी तय, ये नाम भी रेस में हैं शामिल

Indian Railway Jobs: 1004 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 9 जनवरी, 10वीं/12वीं पास करें आवेदन

WATCH LIVE TV-

Trending news