अपनों को मंत्री नहीं बना पाने पर छलका शिवराज का दर्द, कांग्रेस बोली- टाइगर अब घायल हो गया है
अपना दर्द बयां करने के दौरान भी शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ और कांग्रेस पर निशाना साधना नहीं भूले. उन्होंने कहा, ``एक तरफ बीजेपी की जोश और उमंग से भरी टीम है. दूसरी तरफ कमलनाथ-दिग्गी की घिसी-पिटी टीम.``
भोपाल: मध्य प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के नए सदस्यों ने रविवार को पदभार ग्रहण कर लिया. नए पदाधिरियों के पदभार ग्रहण के लिए बकायदा भोपाल भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस दौरान उपस्थित थे. उन्होंने प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व मोर्चों के अध्यक्षों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राजनीतिक दलों में पीढ़ी परिवर्तन होता है. वीडी शर्मा की टीम इसका उदाहरण है.
अपनों को मंत्री नहीं बना पाने का दर्द CM शिवराज ने बयां किया
हालांकि शिवराज सिंह चौहान का अपनों को मंत्री न बना पाने का दर्द इस कार्यक्रम में एक बार फिर छलका. उन्होंने कहा कि मैं अपने कई लोगों को मंत्री नहीं बना पाया लेकिन वीडी शर्मा ने कई लोगों को मंत्री और महामंत्री बनाया है. इस पर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जेपी धनोपिया ने तंज कसते हुए कहा, ''टाइगर अब घायल हो गया है. सिंधिया के दबाव में फैसले नहीं ले पाने का दर्द फिर छलका है. बीजेपी के अनुशासित, ईमानदार नेता ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.''
शिवराज सरकार का बड़ा फैसला: मंडियों में करेगी यह बदलाव, लाखों किसानों को होगा फायदा
कमलनाथ-दिग्गी की घिसी-पिटी टीम है एमपी कांग्रेस: शिवराज
हालांकि अपना दर्द बयां करने के दौरान भी शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ और कांग्रेस पर निशाना साधना नहीं भूले. उन्होंने कहा, ''एक तरफ बीजेपी की जोश और उमंग से भरी टीम है. दूसरी तरफ कमलनाथ-दिग्गी की घिसी-पिटी टीम.'' पदभार ग्रहण समारोह में अनुसूचित जनजति मोर्चा के अध्यक्ष कल सिंह भाबर ने मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को आदिवासियों की परंपरागत वेशभूषा पहनाकर तीर-कमान सौंपा. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस तीर से प्रदेश की जनता की रक्षा करेंगे और माफिया को जमीन में गाड़ देंगे. शिवराज ने कहा, ''हम सवा साल के वनवास के बाद सरकार में आए हैं. यह सरकार जनता की है.''
शिवराज-वीडी शर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का जताया आभार
भाजपा की नई कार्यकारिणी के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज कैबिनेट में उनके समर्थक मंत्री नजर नहीं आए. लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उनका जिक्र करना नहीं भूले. मुख्यमंत्री ने कहा, ''सिंधिया जी को हम धन्यवाद देते हैं कि मध्य प्रदेश के पुर्ननिर्माण के लिए यह सरकार बनाई है. मैं पूरे मंत्री नहीं बना पाया, लेकिन वीडी शर्मा को बधाई देता हूं कि उन्होंने अपनी टीम का गठन कर लिया.'' वीडी शर्मा ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी वजह से आतताइयों के हाथ से सरकार छिनी और शिवराज सरकार बनी.
भोपालः कबाड़खाना इलाके में RSS बनवा रहा बाउंड्री वॉल, तनाव की आशंका, तीन इलाकों में कर्फ्यू
जल्द ही अंत्योदय समितियों की घोषणा करेगी सरकार: शिवराज
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में ऐलान किया, सरकार जल्द ही अंत्योदय समितियों की घोषणा करेगी जो केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने में मददगार साबित होंगी. इस अवसर पर मध्य प्रदेश भाजपा के नए पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता पद से नहीं, अपने काम ओर मेहनत से बनता है. आपके आचार विचार कार्यकर्ताओं के लिए आदर्श होंगे. सुशासन हमारे लिए नारा नहीं, बल्कि चरित्र और संदेश है. हम देश विरोधी ताकतों को प्रदेश की धरती से उखाड़ फेंकेंगे.
आपको बता दें कि भाजपा की नई प्रदेश कार्यकारिणी में 12 उपाध्यक्ष, 12 प्रदेश मंत्री, 1-1 प्रदेश कोषाध्यक्ष व सह कोषाध्यक्ष, 1 कार्यालय मंत्री व 1 मीडिया प्रभारी के अलावा 7 मोर्चा अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. वीडी शर्मा 5 महामंत्रियों की नियुक्ति उपचुनाव से पहले कर चुके हैं. वीडी शर्मा ने अपनी नई टीम में ज्यादातर नए चेहरों को शामिल किया है.
WATCH LIVE TV