नीमच जेल ब्रेक घटना पर शिवराज सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'प्रदेश में है अराजकता'
Advertisement

नीमच जेल ब्रेक घटना पर शिवराज सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'प्रदेश में है अराजकता'

चौहान ने कहा है कि नीमच में जेल ब्रेक करके नशे से जुड़े अपराधी भाग रहे हैं. वहीं, सत्ता पक्ष के लोग जेल में खूंखार कैदियों को सुरक्षा देने की मांग कर रहे हैं.

पुलिस ने फरार कैदियों पर हजार घोषित किया है. (फाइल फोटो)

भोपाल: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला है. चौहान ने प्रदेश में अराजकता फैलने की बात कही है. चौहान ने कहा है कि नीमच में जेल ब्रेक करके नशे से जुड़े अपराधी भाग रहे हैं. वहीं, सत्ता पक्ष के लोग जेल में खूंखार कैदियों को सुरक्षा देने की मांग कर रहे हैं.

चौहान ने कहा, ''जेल ब्रेक की घटना इसलिए और गंभीर हो जाती है सत्ता पक्ष के लोग जिसमें विधायक शामिल हैं. जेल में दुर्दांत कैदियों को सुविधाएं देने की बात करते हैं. राजनीतिक दबाव के कारण सुरक्षा व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो रही है और अपराधी जेल से फरार हो रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है.''

आपको बता दें कि प्रदेश के नीमच जिले की जेल से रविवार सुबह चार कैदी भाग गए. जिसके बाद कैदियों की खोज-बीन जारी है. जिसके लिए पुलिस पूरे प्रदेश में सर्च ऑपरेशन चला रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने फरार कैदियों पर 50-50 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है. 

Trending news