HOLD पर एनकाउंटर का इनाम
Advertisement

HOLD पर एनकाउंटर का इनाम

शिवराज सरकार ने उन पुलिसवालों को मिलने वाले इनाम पर फिलहाल रोक लगा दी है जिन्हें पहले एनकाउंटर के लिए उन्होंने सम्मानित करने का एलान किया था, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह?

HOLD पर एनकाउंटर का इनाम

भोपाल: सेंट्रल जेल भोपाल तोड़ कर भागे सिमी के 8 आतंकियों के एनकाउंटर करने वाले पुलिस कर्मचारियों को मिलने वाले इनाम पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिमी के आतंकियों के एनकाउंटर करने वाले हर पुलिसकर्मी को 2 लाख रुपए, जबकि सर्चिंग में शामिल पुलिसकर्मियों को 1 लाख रुपये के इनाम का एलान किया था।

सीएम ने 1 नंवबर को प्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर ये एलान किया था।

लेकिन अभी इस इनाम पर रोक लगा दी गई है। 

क्यों लगाई गई रोक?

दरअसल आतंकियों के भागने और जेल ब्रेक की वजहों को जानने के लिए NIA और डीजी नंदन दुबे जांच कर रहे हैं।

लेकिन विपक्ष इस मामले में लगातार एनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग कर रहा था जिसके बाद शिवराज सरकार ने एनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग को मान लिया।

हालांकि ये ज़रुरी भी था क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं कि छोटे हों या बड़े हर एनकाउंटर की न्यायिक जांच होनी चाहिए।

इसीलिए इस जांच की रिपोर्ट आने तक इनाम देने पर रोक लगाई गई है। 

Trending news