शिवराज बोले, ''PM मोदी भारत के लिए भगवान का अवतार, भारत-चीन विवाद के लिए कांग्रेस जिम्मेदार''
Advertisement

शिवराज बोले, ''PM मोदी भारत के लिए भगवान का अवतार, भारत-चीन विवाद के लिए कांग्रेस जिम्मेदार''

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''मोदी सरकार ने चीन तक सड़क बनवा दी, चीन इसी से बौखला गया है. कांग्रेस पर चीन से डोनेशन लेने के आरोप लग रहे हैं. कांग्रेस ने चीन से गुपचुप समझौता किया.''

छत्तीसगढ़ भाजपा की वर्चुअल रैली को संबोधित करते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. (PC: BJP4CG Twitter)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भाजपा की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत में भगवान का अवतार करार दिया. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''तीन तलाक का कलंक मुस्लिम बहनों को राजीव गांधी ने दिया. मोदी सरकार ने इस कलंक को खत्म किया.''

लद्दाख में भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव पर शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी के आड़े हाथो लिया. उन्होंने कहा, ''मोदी सरकार ने चीन तक सड़क बनवा दी, चीन इसी से बौखला गया है. कांग्रेस पर चीन से डोनेशन लेने के आरोप लग रहे हैं.
कांग्रेस ने चीन से गुपचुप समझौता किया. राजीव गांधी फाउंडेशन को मिले डोनेशन पर सोनिया गांधी को जवाब देना चहिए.''

MP: माफिया जीतू की गिरफ्तारी से बीजेपी-कांग्रेस में शुरू हुई आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''राहुल गांधी अंधेरे में चोरी-चोरी चीन के दूतावास में मिलने जाते हैं. और पता नहीं कहां-कहां जाते हैं. चीन से विवाद के लिए कांग्रेस और नेहरू जिम्मेदार हैं. कांग्रेस और पंडित नेहरू हिंदी-चीनी भाई-भाई का नारा लगाते रहे और चीन ने हमारी जमीन कब्जा ली. मोदी सरकार में चीन ने गलवान में भारतीय जमीन पर हाथ डालने की कोशिश की. चीन अकड़ा तो हमारे जवानों ने उनकी गर्दन अकड़ दी. हमें चीन के सामान की नहीं, भारत के सम्मान की जरूरत है.''

शिवराज ने कहा, ''मोदी जी के नेतृत्व में न्यू इंडिया का निर्माण हुआ है. पहले हमें कभी चीन और पाकिस्तान डराते थे. तब हम आंख से आंख मिलाकर बात नहीं कर पाते थे. भारत-चीन विवाद के जिम्मेदार कोई थे तो पंडित नेहरू थे. धारा 370 के जिम्मेदार जवाहरलाल नेहरू थे. लोग सोचते थे 370 नारा केवल लगाने के लिए है, लेकिन वो सब बातें गलत साबित हुईं.''

WATCH LIVE TV

Trending news