पुलिस-मेडिकल टीम पर हमले पर CM शिवराज सख्त, बोले- '"कबूतर" हो या "कचौड़ी", किसी को बख्शा नहीं जाएगा'
Advertisement

पुलिस-मेडिकल टीम पर हमले पर CM शिवराज सख्त, बोले- '"कबूतर" हो या "कचौड़ी", किसी को बख्शा नहीं जाएगा'

सीएम ने यह ट्वीट भोपाल में पुलिस टीम पर हुए हमले को लेकर किया है. इस्लामपुरा में लॉकडाउन के बावजूद यहां लोग एकट्ठा हुए थे. इन्हें हटाने के लिए पुलिस गई थी. इसी दौरान एक बदमाश ने पुलिस टीम पर चाकू से हमला कर दिया. 

पुलिस-मेडिकल टीम पर हमले पर CM शिवराज सख्त, बोले- '"कबूतर" हो या "कचौड़ी", किसी को बख्शा नहीं जाएगा'

भोपाल: पुलिस टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. उन्होंने ट्वीट करके यह चेतावनी दी है कि पुलिसकर्मियों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मेडिकल और पुलिस टीम के साथ इस तरह की घटना बर्दास्त नहीं की जाएंगी. इन गुंडों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी. 

मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्विटर पर लिखा, ''दिन-रात एक कर जनता को इस महामारी से बचाने में लगे पुलिसकर्मियों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा! "कबूतर" हो या "कचौड़ी", किसी को बख्शा नहीं जाएगा! अराजकता फैलाने वाले गुंडे-बदमाशों को सबक सिखाना अतिआवश्यक है! इन गुंडों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी!'

सीएम ने यह ट्वीट भोपाल में पुलिस टीम पर हुए हमले को लेकर किया है. इस्लामपुरा में लॉकडाउन के बावजूद यहां लोग एकट्ठा हुए थे. इन्हें हटाने के लिए पुलिस गई थी. इसी दौरान एक बदमाश ने पुलिस टीम पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू लगने से दो पुलिस जवान घायल हो गए थे. इस वारदात में बदमाश शाहिद कबूतर का नाम सामने आया है. 

Trending news