शिवराज सिंह बोले- 'CM आंखों पर पट्टी बांध कर बैठे हैं, उन्होंने प्रदेश को अंधेरे में पहुंचा दिया है'
Advertisement

शिवराज सिंह बोले- 'CM आंखों पर पट्टी बांध कर बैठे हैं, उन्होंने प्रदेश को अंधेरे में पहुंचा दिया है'

'राजधानी में हर तरफ कानून व्यवस्था ठप हो गई है. बच्चियों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. अगर प्रदेश सरकार बच्चियों की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाती है तो हमें सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरना पड़ेगा.'

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है और मुख्यमंत्री कमलनाथ के 6 महीने के कार्यकाल पर सवाल खड़े किए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्तमान सरकार पर तंज कसते हुए मीडिया से कहा कि 'प्रदेश में चारों तरफ अराजकता की स्थिति है, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ आंखों पर पट्टी बांधकर बैठ गए हैं. एक कहावत सुनी थी- अंधेर नगरी चौपट राजा. यहां की सरकार ने मध्य प्रदेश को पूरी तरह से अंधेरे में पहुंचा दिया है. राजधानी में हर तरफ कानून व्यवस्था ठप हो गई है. बच्चियों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. अगर प्रदेश सरकार बच्चियों की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाती है तो हमें सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरना पड़ेगा.'

उन्होंने आगे कहा कि 'राजधानी भोपाल में पिछले 10 दिनों से कलेक्टर नहीं है. अपने-अपने आदमी को कलेक्टर बनाने के लिए अपना-अपना गुट का नाम चला रहे हैं. 10 दिन से भोपाल में कलेक्टर की पोस्ट खाली है, लेकिन फिर भी कलेक्टर की नियुक्ति नहीं की गई, क्योंकि कांग्रेस सरकार तबदला उद्योग में व्यस्त है. कार्यालय में हर पोस्ट की बोली लग रही है. देश भर में ऐसी प्रशासनिक अराजकता का माहौल नहीं देखा. यहां लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है, लोग पानी के लिए तरस गए हैं. किसान भी परेशान हैं, लेकिन सरकार आंख पर पट्टी बांधकर बैठी है. प्रदेश भर में प्रशासनिक अराजकता का माहौल है.'

देखें लाइव टीवी

भोपाल रेप केसः पीड़िता के परिवार से मिले शिवराज सिंह चौहान, बोले- 'दरिंदे को होनी चाहिए फांसी की सजा'

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 'प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार आई है रेत के अवैध उत्खनन के सारे रिकॉर्ड टूट गए. हर तरफ बंदूक धारी आ गए हैं. कांग्रेस के नेताओं ने रेत खदानें भी बांट ली हैं. हर तरफ बस लूट मची हुई है. नर्मदा सहित सभी नदियों की छाती छलनी की जा रही है. सरकार के खिलाफ सड़कों पर बीजेपी जनता की समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतरेगी. अलग-अलग आंदोलन प्रदेश स्तर पर बीजेपी की ओर से स्थानीय स्तर पर होंगे. मैं भी 8 जून को अपने क्षेत्र के आदिवासियों के साथ आंदोलन करने की सोच रहा हूं.'

Trending news