नेहरू पर विवादित बयान को लेकर कहा 'जो कहा था वह तथ्यों पर आधारित था. पूरी जिम्मेदारी से कहा था, जम्मू-कश्मीर पर पं नेहरू द्वारा जो गलती की गई थी, उसे प्रधानमंत्री मोदी ने सुधारा है.'
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर कहा कि अब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की पूजा करने लगे हैं. चौहान ने रविवार को पहले प्रधानमंत्री पं. नेहरू को अपराधी करार दिया था, अब उस बयान पर सोमवार को चौहान ने सफाई दी और कहा, 'जो कहा था वह तथ्यों पर आधारित था. पूरी जिम्मेदारी से कहा था, जम्मू-कश्मीर पर पं नेहरू द्वारा जो गलती की गई थी, उसे प्रधानमंत्री मोदी ने सुधारा है.'
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'नेहरू जी ने भारत के कानून मंत्री की बात नही सुनी. शेख अब्दुल्ला से नेहरू जी को विशेष प्रेम क्यो था यह नेहरू जी जाने. अनुच्छेद 370 ने कश्मीर को भारत से एक नहीं होने दिया.भारत का आंतरिक मामला था उसे संयुक्त राष्ट्र का मामला बना दिया नेहरू जी ने. एक तिहाई कश्मीर भारत का अंग नही है तो उसके लिए नेहरू जी जिम्मेदार थे'
चौहान ने आगे कहा, " हमारे लिए देश जमीन का टुकड़ा नही...भारत जीता जागता राष्ट्र पुरुष है...भारत हमारी माता है. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने का ऐतिहासिक काम किया है, नेहरू जी की गलती को सुधारा है. पहले मोदी जी और अमित शाह को अपना नेता मानता था, श्रद्धा की दृष्टि से देखता था, लेकिन इस कदम के कारण उनकी पूजा करता हूं."
यह भी पढ़ेंः शिवराज सिंह चौहान बोले 'अपराधी थे जवाहर लाल नेहरू', बाद में दी सफाई
वहीं, कांग्रेस द्वारा अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "आखिरकार कांग्रेस ने फिर सोनिया गांधी को अध्यक्ष बना दिया, अब कांग्रेस कहां जाएगी. इस मामले में राहुल गांधी की सोच की तारीफ करता हूं कि उन्होंने कहा, कि गैर गांधी लाओ, अध्यक्ष पद स्वीकार नहीं किया."