सरकार में मंत्री बिसाहू लाल सिंह अनूपपुर विधानसभा से आते हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने भाजपा के रामलाल रौतेल को हराया था. यह आदिवासी बहुल्य सीट है. अनूपपुर जिले में तीन विधानसभा सीटें हैं.
Trending Photos
भोपाल: उपचुनाव की तैयारियों में बीजेपी तेजी से जुटी है. इसी कड़ी में सीएम शिवराज सिंह चौहान आज अनूपपुर के दौरे पर जाएंगे. जहां वो लोगों को करोड़ों रुपये के निर्माणकार्यों का तोहफा देंगे. इस मौके पर खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद हिमाद्रि सिंह समेत कई विधायक मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 3.15 बजे अनूपपुर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के ग्राउंड में 302.17 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे.
आपको बता दें कि बिसाहू लाल सिंह अनूपपुर विधानसभा से आते हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने भाजपा के रामलाल रौतेल को हराया था. यह आदिवासी बहुल्य सीट है. अनूपपुर जिले में तीन विधानसभा सीटें हैं. अनूपपुर, जैतहरी और कोतमा. फिलहाल दो सीटें कांग्रेस के पास हैं और तीसरी सीट पर उपचुनाव प्रस्तावित है. शायद इसी को साधने के लिए शिवराज सिंह इस जिले में विकास कार्यों को सौगात देंगे.
12 पॉइंट में जानिए क्या थी कमलनाथ सरकार की किसान कर्जमाफी योजना?, जिस पर घिरी बीजेपी
अनूपपुर में जिला अस्पताल की आधारशिला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिला चिकित्सालय भवन में 17.29 करोड़ लागत से 200 बेड क्षमता के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे. इसके साथ ही अनूपपुर शहर में 12.01 करोड़ की लागत से रेल्वे ओवर ब्रिज कार्य का शुभारम्भ एवं 1.09 करोड़ की लागत से एकलव्य विद्यालय में आधुनिक सुविधायुक्त ऑडिटोरीयम निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी करेंगे.
15 गांवों को आवर्धन नल जल योजना का लाभ
मुख्यमंत्री 15 गांवों में 16.79 करोड़ की लागत से बनने वाली आवर्धन नल जल योजना की सौगात देंगे. इस नल जल योजना से बीड़, बकही, धिरौल, चोलना, पड़रिया, फुनगा, पटनाकला, दैखल, कुशियरा, कदमटोला, छिल्पा, बेंदी, पसला, बदरा, पडौर गांव के लोगों को शुद्ध पानी मिल सकेगा.
उपचुनावों से पहले कर्जमाफी पर 'सरकार' का 'कबूलनामा', कांग्रेस ने दिया धन्यवाद
धनपुरी एवं चोलना में 20 करोड़ की सिंचाई परियोजना
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंचाई सुविधा में विस्तार के लिए धनपुरी एवं चोलना में 20 करोड़ 59 लाख लागत की सिंचाई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. तो वहीं. ग्राम कुकरगोड़ा एवं हर्री में गौशाला भवन, सोनमौहरी में नर्सरी निर्माण के कार्यों के साथ-साथ 48 करोड़ 39 लाख लागत से एमआरएल05-एनएच 43 से बम्हनी तथा जैतहरी-महुदा-परासी-जमुना सड़क निर्माण कार्य की सौगात अनूपपुर को देंगे.
गौशालाओं का लोकार्पण
सीएम अनूपपुर जैतहरी वेंकटनगर लम्बाई 40.60 किमी लागत 68.04 करोड़, कोतमा-जैतहरी-राजेंद्रग्राम मार्ग लम्बाई 52.20 किमी लागत 115.25 करोड़, बाल सम्प्रेषण गृह अनूपपुर लागत 0.91 करोड़ तथा 54 लाख लागत से ग्राम कोलमी एवं बकेली में निर्मित गौशालाओं कुल 184.74 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे.
WATCH LIVE TV