MP : राशन दुकानों पर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, बिना मास्क के सामान ले रहे लोग
Advertisement

MP : राशन दुकानों पर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, बिना मास्क के सामान ले रहे लोग

 कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की बात कही जा रही है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है.

फाइल फोटो

टीकमगढ़:  कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की बात कही जा रही है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है. टीकमगढ़ शहर में राशन वितरण के दौरान सरकारी खाद्यान्न दुकानों पर जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

दुकानदारों द्वारा उपभोक्ताओं के हाथ धुलवाने और ना ही सेनिटाइज करने की कोई व्यवस्था की गई है. जिसके चलते यहां भीड़ लगाकर खुले आम सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा है. उपभोक्ता मकबूल खान का कहना है कि दुकानदारों द्वारा ना तो खुद मास्क का उपयोग किया जा रहा है और ना ही यहां आने वाले लोगों को मास्क लगाने की समझाइश दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच 20 जुलाई से शुरू होगा MP विधानसभा का बजट सत्र

वहीं इस मामले में जिले के अपर कलेक्टर एस.के.अहिरवार का कहना है कि नगर में संचालित पीडीएस की दुकानों पर अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है, तो जांच कराकर संबंधित दुकानदार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

WATCH LIVE TV:

Trending news