लंदन में फंसे 93 लोगों को लेकर इंदौर पहुंचा स्पेशल विमान, 24 घंटे क्वारंटीन होने के बाद भेजा जाएगा घर
Advertisement

लंदन में फंसे 93 लोगों को लेकर इंदौर पहुंचा स्पेशल विमान, 24 घंटे क्वारंटीन होने के बाद भेजा जाएगा घर

लंदन में फंसे 93 लोगों को स्पेशल विमान से इंदोर लाया गया है. फ्लाइट इन लोगों को लेकर इंदौर के देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच चुकी है. इन सभी यात्रियों को 24 घंटे के लिए एक मेडिकल टीम की निगरानी में  इंदौर में ही रहना होगा. 

 

एयरपोर्ट पर की गई यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग

इंदौर: कोरोना के खतरे के कारण विदेश में फंसे भारतीयों के लिए सरकार ने वंदे भारत मिशन शुरू किया है. जिसके तहत लंदन में फंसे 93 लोगों को स्पेशल विमान से इंदोर लाया गया है. फ्लाइट इन लोगों को लेकर इंदौर के देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच चुकी है. 

इस स्पेशल विमान में आए लोग आस-पास के राज्यों से हैं. एयरपोर्ट पर एहतियातन इन सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की गई. इन सभी यात्रियों को 24 घंटे के लिए एक मेडिकल टीम की निगरानी में  इंदौर में ही रहना होगा.

ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी ने बरसाया कहर, मौसम विभाग ने दी हीट वेब की चेतावनी 

बता दें कि यात्रियों के लिए अपने घर जाने के लिए एयरपोर्ट पर वाहन उपलब्ध कराया जाएगा. घर पहुंचने के बाद सभी यात्रियों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन होना होगा. 

Trending news