ग्वालियर चिड़ियाघर में पशु-पक्षी खा रहे फल और गुड़, ठंड से बचाने के लिए की गई अनूठी व्यवस्था
Advertisement

ग्वालियर चिड़ियाघर में पशु-पक्षी खा रहे फल और गुड़, ठंड से बचाने के लिए की गई अनूठी व्यवस्था

एमपी में ठंड अपने तेवर दिखाने लगी है. ऐसे में ग्वालियर चिड़ियाघर के पशु-पक्षियों को ठंड से बचाने के लिए स्पेशल व्यवस्था की गई है. पढ़िए पूरी खबर...

डिजाइन फोटो...

ग्वालियर: ग्वालियर चंबल संभाग में ठंड ने दस्तक दे दी है. कड़ाके की ठंड से लोगों के अलावा जानवरों और पशु-पक्षियों का भी बुरा हाल है. पशु-पक्षियों को सर्दी से बचाने के लिए ग्वालियर चिड़ियाघर प्रबंधन नें खास व्यवस्था की है. पक्षियों को ठंड न लगे इसके लिए पिंजरों को परदों से ढंक दिया गया है. गांधी प्राणी उद्यान में मौसम के हिसाब से उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई है, जबकि पिंजरों में अधिक ऊर्जा देने वाले बल्ब भी लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Video: देखिए मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की 60 बड़ी खबरें

ठंड से बचाने के लिए ये व्यवस्था की गई

  • खुले में रहने वाले जानवरों के बाड़ों में अलाव की व्यवस्था की गई है.
  • नाइट हाउस में जमीन पर सूखी घास डाली गई है, ताकि सतह गर्म रहे.
  • सभी जानवरों को इस मौसम में मेथी, हरा लहसुन, गुड़ खाने के लिए दिया जा रहा है.
  • भोजन में मौसमी सब्जियां और फ्रूट्स भी खिलाया जा रहे हैं.
  • शेर के पिंजरे में टेंपरेचर मेंटेन करने के लिए हीटर लगाए गए हैं.
  • शेर को सातों दिन भोजन दिया जा रहा है, जबकि गर्मियों में शुक्रवार को भोजन नहीं दिया जाता.

क्या कहते हैं डॉक्टर
ग्वालियर चिड़ियाघर के डॉक्टर उपेंद्र यादव का कहना है कि चिड़ियाघर में अलग-अलग प्रजाति के पशु-पक्षी और जानवर हैं, जिनको अलग-अलग टेंपरेचर में रहने की आदत है. इसलिए उनके हिसाब से उनके खाने-पीने और रहने का इंतजाम किया गया है, जिससे उन्हें ठंड से बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें: टाइगर रिजर्व में धूप में बैठकर किया काम, बदले अंदाज में नजर आए सीएम शिवराज सिंह चौहान

ये भी पढ़ें: VIDEO: झूमकर नाच रही थी किन्नर, अचानक नजदीक से मार दी गोली

WATCH LIVE TV

Trending news