औरंगाबाद से 16 श्रमिकों के शव लेकर जबलपुर पहुंची स्पेशल ट्रेन, 1339 मजदूर भी आए
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh678738

औरंगाबाद से 16 श्रमिकों के शव लेकर जबलपुर पहुंची स्पेशल ट्रेन, 1339 मजदूर भी आए

मौके पर पहुंचे जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि औरंगाबाद में हुई दुर्घटना में जान गंवाने वाले श्रमिकों के शवों को उनके गृह जनपद भेजा गया है. इनमें 11 शवों को शहडोल और 5 शवों को उमरिया भेजा गया. कुछ घायल श्रमिक मंडला जिले के थे, उन्हें एंबुलेंस के जरिए मंडला भेज दिया गया है. 

औरंगाबाद से मध्य प्रदेश के 16 मजदूरों का शव लेकर स्पेशल ट्रेन 9 मई की दोपहर जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची.

जबलपुर: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुई रेल दुर्घटना में जान गंवाने वाले 16 श्रमिकों के शव को लेकर स्पेशल ट्रेन शनिवार की दोपहर जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. औरंगाबाद से मध्य प्रदेश पहुंची इस ट्रेन में राज्य के करीब 1339 श्रमिक भी आए.

स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुइ प्लेटफॉर्म से बाहर बने होल्डिंग जोन में भेजा. इस स्पेशल ट्रेन की एक बोगी में सभी 16 श्रमिकों के शवों को एक ही साथ रखा गया था.

भूपेश बघेल ने फिर लिखा PM मोदी को पत्र, 30 हजार करोड़ रुपये की मांग की

मौके पर पहुंचे जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि औरंगाबाद में हुई दुर्घटना में जान गंवाने वाले श्रमिकों के शवों को उनके गृह जनपद भेजा गया है. इनमें 11 शवों को शहडोल और 5 शवों को उमरिया भेजा गया. कुछ घायल श्रमिक मंडला जिले के थे, उन्हें एंबुलेंस के जरिए मंडला भेज दिया गया है. 

कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन से मध्य प्रदेश लौटे अन्य श्रमिकों का जबलपुर में मेडिकल चेकअप किया जा रहा है.  प्र​क्रिया पूरी होने के बाद उन्हें शासकीय वाहनों से गंतव्य तक भेजा जाएगा. ये श्रमिक अपने घर पहुंचने के बाद 14 दिन के अनिवार्य क्वॉरंटीन में रहेंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news