CG: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त प्रशासन, 24 घंटे में दर्ज किए 20 केस
Advertisement

CG: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त प्रशासन, 24 घंटे में दर्ज किए 20 केस

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से प्रशासन सख्त हो गया है. लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों और क्वॉरंटीन की जानकारी छिपाने वालों पर केस दर्ज किए जा रहे हैं.

फाइल फोटो

रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से प्रशासन सख्त हो गया है. लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों और क्वॉरंटीन की जानकारी छिपाने वालों पर केस दर्ज किए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में लॉकडाउन, क्वॉरंटीन उल्लंघन और जानकारी छिपाने के आरोप में 20 लोगों पर अपराध दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत केस दर्ज किए हैं. पुलिस आरोपियों को पकड़कर जेल में भी बंद कर रही है.

ये भी पढ़ें: Nisarga cyclon को लेकर CM शिवराज की जनता से अपील, कहा- जागरूक, सतर्क और सुरक्षित रहें

बताया जा रहा है कि बलौदाबाजार में 1, दुर्ग में 5, राजनांदगांव में 1, बिलासपुर में 1, रायगढ़ में 1, जांजगीर चाम्पा में 2,  गौरेला पेंड्रा मरवाही में 1, सरगुजा में 1, बलरामपुर में 1, कोरिया में 1,  कांकेर में 1, और बीजापुर में 4 अपराध दर्ज किये गए हैं.

watch live tv:

 

Trending news