भोपाल रेलवे स्टेशन पर लगाई गई ऐसी मशीन, बिना मास्क के गुजरने पर बजेगा सायरन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh699823

भोपाल रेलवे स्टेशन पर लगाई गई ऐसी मशीन, बिना मास्क के गुजरने पर बजेगा सायरन

राजधानी भोपाल में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. भोपाल रेलवे स्टेशन पर अब ऐसे थर्मल स्कैनर मशीन लगा दी गई है जो ना केवल यात्री का तापमान मापेगी बल्कि मास्क ना पहनने पर सायरन भी बजाएगी. स्कैनर पर एक ऐसा कैमरा सेट किया गया है जो इंसान का तापमान अधिक होने और मास्क ना पहनने पर आवाज करने लगेगा. 

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: कोरोना संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश में नई-नई कवायदें की जा रही है. राजधानी भोपाल में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. भोपाल रेलवे स्टेशन पर अब ऐसे थर्मल स्कैनर मशीन लगा दी गई है जो ना केवल यात्री का तापमान मापेगी बल्कि मास्क ना पहनने पर सायरन भी बजाएगी. 

बता दें कि भोपाल रेलवे प्रशासन ने रेल यात्रा शुरू होने के साथ ही कोरोना के मद्देनजर सुरक्षा भी बढ़ा दी है. रेलवे स्टेशन की एंट्री पर इस कुछ ऐसा थर्मल स्कैनर लगा दिया गया है जिसके पास से बिना मास्क के गुजरने पर एक सायरन बजने लगेगा. इस स्कैनर पर एक ऐसा कैमरा सेट किया गया है जो इंसान का तापमान अधिक होने और मास्क ना पहनने पर आवाज करने लगेगा. 

ये भी पढ़ें-इंदौर ट्रैफिक पुलिस को दिए गए बॉडी वॉर्न कैमरे, हर आने-जाने वाले पर होगी कंट्रोल रूम की नजर

दरअसल देशभर में फैल रहा कोरोना संक्रमण इस वक्त मध्य प्रदेश में भी बुरी तरह से हावी है. जिसे देखते हुए राज्य प्रशासन कोई भी कोताही बरतने के लिए तैयार नहीं है. प्रदेश में इस वक्त  कोरोना के 2343 एक्टिव मरीज हैं और अब तक 501 लोग इस महामारी के चलते अपनी जान गवा चुके हैं. 

Watch LIVE TV-

Trending news