भोपाल में संडे लॉकडाउन, बाहर घूमने वालों के साथ सख्ती से पेश आएगी पुलिस
भोपाल में रात 10 बजे तक कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा. केवल अति आवश्यक सेवाएं छोड़कर सभी दुकानें और कार्यालय बंद रहेंगे. जो लोग बेवजह घूमते नजर आएंगे उनके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
Trending Photos

भोपाल: भोपाल में कोरोना के मद्देनजर रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है. ये नियम पिछले रविवार से लागू है. आज लॉकडाउन का दूसरा रविवार है और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
जिला मजिस्ट्रेट अविनाश लवानिया के निर्देशों के अनुसार पूरे शहर में रात 10 बजे तक कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा. केवल अति आवश्यक सेवाएं छोड़कर सभी दुकानें और कार्यालय बंद रहेंगे. जो लोग बेवजह घूमते नजर आएंगे उनके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए शहर में पुलिस भी सक्रिय है. जिले के 160 स्थानों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. चेकिंग के लिए 2500 पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-MP: हटाए गए परिवहन आयुक्त मधु कुमार, बचाव में करेंगे साइबर सेल में शिकायत
बता दें कि भोपाल में पहली बार एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1179 हो गया है. जिनमे 1000 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं ,100 होम आइसोलेशन में है और 79 कोविड सेंटर में हैं.
Watch LIVE TV-
More Stories