गरीब आदिवासी किसान को मिला जमीन का पट्टा, PM मोदी के सामने ऐसे किया खुशी का इजहार
Advertisement

गरीब आदिवासी किसान को मिला जमीन का पट्टा, PM मोदी के सामने ऐसे किया खुशी का इजहार

जी सर, उससे हमें बहुत अच्छा लगा सर, सबसे पहले ग्राम में चूना डलवाए सर, इसके बाद जहाज को उड़वाए. वो तीन-चार चक्कर लगवाए, फिर वो जहां से आया था वहां चला गया. 

गरीब आदिवासी किसान को मिला जमीन का पट्टा, PM मोदी के सामने ऐसे किया खुशी का इजहार

नई दिल्ली/डिंडौरी: स्वामित्व योजना को लेकर आज पीएम मोदी ने देश के लाभार्थियों से बातचीत की. इसमें मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के किसान दशरथ मरावी को भी पट्टा दिया गया. उनसे पीएम मोदी ने बातचीत की. मोदी के सवालों के पर किसान ने भी रोचक जवाब दिए. जिस पर पीएम मोदी खुश हुए. उन्होंने पीएम मोदी को ड्रोन उड़ने की कहानी बताई. लाभार्थी किसान ने जमीन का कागज मिलने पर पीएम मोदी को बधाई दी.

सुनिए लाभार्थी किसान और पीएम मोदी के बीच बातचीत;
दशरथ मरावी- नमस्कार सर
PM मोदी- नमस्ते जी, परिचय बताइए अपना
दशरथ मरावी- मेरा नाम दशरथ सिंह मरावी, ग्राम पंचायत गुरैया, जिला डिंडौरी, मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी हूं.
PM मोदी- आपको जमीन के कागज मिल गए, दशरथ जी?
दशरथ मरावी- जी, सर
PM मोदी- क्या कभी सोचा था कि आपको भी इस तरह से सरकारी दस्तावेज आपके हाथ में होगा. बड़े शान से खड़े हो जाएंगे, ऐसा लग रहा था आपको?
दशरथ मरावी- नहीं सर, ये हमने कभी नहीं सोचा था सर, हमारे जो आबादी भूमि का पट्टा मिला है उससे हमारे परिवार के लोग खुश हुए हैं सर.
PM मोदी- जब पहले कागज नहीं थे, तो बहुत दिक्कतें आती होंगी. कोई मानने को तैयार नहीं था कि आपका है तो क्या स्थितियां थीं?
दशरथ मरावी- बहुत पहले कोई अधिकार नहीं मिला था सर, 

PM मोदी- और जब अब मिल गया, बिना सरकारी अधिकारियों के हाथ से होता था तो जरा मुसीबत रहती थी, अब मशीन ने कर दिया है, ड्रोन से काम करेगा, इंसान से अच्छा करेगा. आपको भरोस था कि अच्छा काम करेगा.

दशरथ मरावी- जी सर, उससे हमें बहुत अच्छा लगा सर, सबसे पहले ग्राम में चूना डलवाए सर, इसके बाद जहाज को उड़वाए. वो तीन-चार चक्कर लगवाए, फिर वो जहां से आया था वहां चला गया. 

Video: कांग्रेस नेताओं ने अपनी ही पार्टी की महिला कार्यकर्ता को पीटा

PM मोदी- गांव के बाकी लोग खुश हैं, संतोष है जो ड्रोन से काम हो रहा था. किसी के साथ अन्याय तो नहीं हुआ न?

दशरथ मरावी- जी नहीं सर, सभी के मकान और आबादी भूमि का हुआ है

PM मोदी- किसी से झगड़ा तो नहीं हुआ न?
दशरथ मरावी- जी नहीं,
PM मोदी-बिलकुल पक्का?
दशरथ मरावी- जी सर,
PM मोदी- चलिए दशरथ जी आपको और आपके परिवार को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. ये कागज मिलने से आपकी, और आपके दूसरे साथियों की बहुत सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी. हमारे पिछड़े भाई-बहनों, आदिवासियों भाईयों को बहुत मदद मिलेगी. और घर पर कोई भी गलत नजर नहीं डाल सकता है. और इसलिए मैं आपको बधाई देता हूं. 

PM मोदी-आइए दूसरे लाभार्थी से बात करेंगे, दशरथ जी कुछ कहना चाहते हैं?
दशरथ मरावी- सर आपको धन्यवाद से...(मोदी ने हाथ जोड़ते हुए उनका अभिवादन स्वीकार किया)

WATCH LIVE TV

Trending news