राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक पुलिस आरक्षक ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद को भी मौत के घाट उतार दिया है. मामला घरेलु विवाद का बताया जा रहा है. जिसके चलके शुक्रवार 19 जून को पुलिस आरक्षक ने अपनी पत्नी और खुद की जान ले ली. मृतक जिले के नक्सल प्रभावित मानपुर थाना में पदस्थ था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जांजगीर चांपा जिले के मालखरौद निवासी पुलिस आरक्षक मुकेश मनहर अपनी पत्नी और साल की बेटी के साथ राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित मानपुर थाना परिसर के पुलिस क्वाटर में रह रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस जवान का अपनी पत्नी के साथ आये दिन विवाद होता था.


ये भी पढ़ें-बघेल सरकार ने दी वनवासियों को बड़ी राहत, समर्थन मूल्य पर होगी 31 लघु वनोपजों की खरीदी


एसपी सुरेशा चौबे ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि जवान ने अपनी पत्नी को अपने सर्विस रायफल एसएलआर से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और इसके बाद उसने खुद को गोली मारकर अत्महत्या कर ली. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से एकाएक थाना परिसर में गोलियों की आवाज से अफरातफरी मच गई.


Watch LIVE TV-