अलीराजपुर: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आज़ाद नगर में अवैध रूप से रेत के साथ लकड़ी की तस्करी किए जाने का ख़ुलासा हुआ है।
सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने रेत का अवैध खनन कर रहे तीन ट्रैक्टरों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा।
लेकिन इसके बाद जब ट्रैक्टरों को खाली कराया गया तो रेत के नीचे सागौन की बेशकीमती लकड़ी मिली।
वन विभाग के मुताबिक रेत के साथ लकड़ी की तस्करी की शिकायत विभाग को कई दिनों से मिल रही थी।
जिसके बाद राजस्व विभाग के साथ मिलकर छापेमारी की कार्रवाई की गई।
तीनों ट्रैक्टरों को कब्जे में ले लिया गया है लेकिन ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार होने में कामयाब रहे।