शीत सत्र का तीसरा दिन जानिए क्या हुआ?
Advertisement

शीत सत्र का तीसरा दिन जानिए क्या हुआ?

बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष ने कई मुद्दों पर हंगामा किया, पढ़िए पूरी ख़बर।

शीत सत्र का तीसरा दिन जानिए क्या हुआ?

भोपाल: बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष ने कई मुद्दों पर हंगामा किया।

सदन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भाषण दिया, सीएम ने नोटबैन के मुद्दे पर कहा कि प्रदेश में 8 नवंबर के बाद जनधन खातों में एक हज़ार करोड़ रुपए जमा हुए हैं।

प्रदेश में करीब 9 हज़ार एटीएम हैं जिनमें से 97 फीसदी एटीएम ठीक तरह से काम कर रहे हैं।

साथ ही सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि नोटबंदी के बीच सरकार किसानों के साथ है।

सीएम के भाषण के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया विपक्ष ने किसानों की खुदकुशी की घटनाओं और समर्थन मूल्य की मांग पर हंगामा किया।

सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार समर्थन मूल्य से कम भाव में फसलें नहीं बिकने देगी।

लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी रहा और कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट कर दिया।

इस पर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विपक्ष के व्यवहार की निंदा की।

सीएम ने कहा विपक्ष जवाब से भाग रहा है शिवराज ने ये भी कहा कि इस साल 116 लाख हैक्टेयर में बोवनी का रिकॉर्ड बनेगा।

इस बार पिछले साल से ज्यादा उपार्जन हो रहा है, प्रदेश में मंडियो में भी चेक और कैशलेस ट्रांजेक्शन किया गया है।

Trending news