भोपाल वन विहार के नए सद्स्य लायन सत्या को देखने पहुंचे हजारों पर्यटक
Advertisement

भोपाल वन विहार के नए सद्स्य लायन सत्या को देखने पहुंचे हजारों पर्यटक

वैसे तो आम दिनों में यहां 1 से 2 हजार लोग पहुंचते हैं, लेकिन रविवार 23 फरवरी को सत्या के दीदार के लिए चार हजार से अधिक पर्यटक वन विहार पहुंचे थे. 

कानन पेंडारी चिड़ियाघर से भोपाल के वन विहार में शिफ्ट किया गया लायन सत्या

भोपाल: बिलासपुर के कानन पेंडारी चिड़ियाघर से लायन सत्या को भोपाल के वन विहार में शिफ्ट कर दिया गया है. जिसे देखने के लिए यहां लोगों री भीड़ जमा हुई. वैसे तो आम दिनों में यहां 1 से 2 हजार लोग पहुंचते हैं, लेकिन रविवार 23 फरवरी को सत्या के दीदार के लिए चार हजार से अधिक पर्यटक वन विहार पहुंचे थे.

 

fallback

 

सत्या को देखने पहुंचे पर्यटकों का उसने जमकर मनोरंजन किया. पर्यटको को सत्या ने निराश नहीं किया. सत्या कभी बाड़े मे बैठा तो कभी टहलता नजर आया. पिछले दिनों बिलासपुर के कानन पेंडारी चिड़ियाघर से नर लायन सत्या और मादा नंदी को लाया गया था.

Trending news