संघ की तीन दिवसीय बैठक भोपाल में शुरू, कश्मीर मसले पर चर्चा की संभावना
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh558975

संघ की तीन दिवसीय बैठक भोपाल में शुरू, कश्मीर मसले पर चर्चा की संभावना

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तीन दिवसीय बैठक विद्या भारती के कार्यालय में रविवार से शुरू हुई.

(फाइल फोटो)

भोपाल: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तीन दिवसीय बैठक विद्या भारती के कार्यालय में रविवार से शुरू हुई. इस बैठक में कश्मीर मसले पर चर्चा की संभावना है. संघ से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इस तीन दिवसीय बैठक में संघ के सह कार्यवाहक एम. कृष्ण गोपाल हिस्सा ले रहे हैं. बैठक के पहले दिन संघ के बौद्घिक संगठनों के साथ विचार-विमर्श किया गया, साथ ही अनुषांगिक संगठनों से चर्चा की गई.

इसके अलावा संघ की शाखाओं के विस्तार की रणनीति पर भी विमर्श हुआ. बैठक में कश्मीर में मची उथल-पुथल पर चर्चा की संभावना थी, लेकिन संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि "पहले दिन कश्मीर सहित अन्य मसलों पर चर्चा नहीं हुई, बल्कि जो विषय पहले से तय थे, उन्हीं पर संवाद सीमित रहा. सोमवार को राजनीतिक मसलों पर चर्चा संभव है."

Trending news