छत्तीसगढ: सुकमा में पुलिस मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, 1 गिरफ्तार
Advertisement

छत्तीसगढ: सुकमा में पुलिस मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, 1 गिरफ्तार

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में बुधवार सुबह तीन नक्सली मारे गए और एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में बुधवार सुबह तीन नक्सली मारे गए और एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना स्थल से एक पिस्तौल सहित चार राइफलें बरामद हुई हैं. सुकमा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि आज सुबह फूलबगड़ी थाने से जिला रिजर्व पुलिस बल का एक दस्ता गश्त पर निकला था. जब ये जवान 10 किलोमीटर दूर दंतेवाड़ा-सुकमा जिले की सीमा पर मुलेर के जंगल में पहुंचे, तो घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी की. 

उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से एक घंटे तक गोलीबारी हुई, जिसमें तीन नक्सली मारे गए. मारे गए दो नक्सलियों की पहचान मिलीशिया कमांडर और मिलीशिया डिप्टी कमांडर के रूप में हुई है. एक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. 

छत्तीसगढ़: 47 लाख के इनामी नक्सली ने किया समर्पण, स्पेशल जोनल कमेटी का है सदस्य

मीणा ने बताया कि गोलीबारी के दौरान तीन नक्सली घायल हुए, जो गोलीबारी करते हुए भागने लगे. भाग रहे एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. 

(इनपुट: IANS)

Trending news